IND vs NZ खतरे में आया Jasprit Bumrah का बड़ा रिकॉर्ड, ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चोट की वजह से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं । यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड दौरे का भी हिस्सा नहीं हैं।वैसे न्यूजीलैंड दौरे पर जारी टी 20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जाने वाले आखिरी टी 20 मैच में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के पास जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक टी 20 प्रारूप में न्यूजीलैंड के 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 प्रारूप में अभी तक 10 विकेट लिए हैं।
IND vs NZ, 3rd T20 क्या निर्णायक मैच में भी बारिश बनेगी विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 9 विकेट झटके हैं । भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर वह आज 4 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो इस रिकॉर्ड तोड़ देंगे। चहल को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल तीन विकेट की जरूरत है ।
पिछले मैच में ही भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया जबकि चहल को दो विकेट मिले थे। दीपक हुड्डा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय गेंदबाजों ने वैसे तो अच्छा प्रदर्शन ही करके दिखाया है।ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी टी 20 मैच में भी गेंदबाज भारत के लिए अहम योगदान देंगे।