Samachar Nama
×

IND vs NZ, 3rd T20 क्या निर्णायक मैच में भी बारिश बनेगी विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल 
 

IND VS NZ---1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच 22 नवंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले सवाल है कि क्या आखिरी टी 20 मैच के तहत बारिश ख़लल डाल सकती है ?मौजूदा टी 20 सीरीज के दो मैचों में बारिश ने परेशान करने का काम किया था।

PAK vs ENG  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
 

IND VS NZ---1-11

सीरीज का पहला मैच तो बारिश के वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत भी बारिश ने ख़लल डाला था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जाने वाले तीसरे टी 20 मैच के तहत बारिश के आसार कम हैं। मैच के दौरान बारिश के 19 प्रतिशत आसार हैं। मौसम रिपोर्ट की माने तो मैक्सिम टेम्परेचर 28और मिनिमम टेम्परेचर 14 डिग्री रहेगा। तीसरे टी 20 मैच के तहत मैदान पर ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी, एक तरह से बादल छाएं रहेंगे।

IND vs NZ आखिरी टी 20 से पहले न्यूजीलैंड की टीम में घातक खिलाड़ी की हुई एंट्री, टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा
 

IND VS NZ---1-11

न्यूजीलैंड में वैसे भी सीमर फ्रेंडली विकेट्स हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टी 20 मैच के तहत 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने का काम किया है ।

Suryakumar Yadav की शतकीय पारी देखकर कैसा था उनके मां -बाप कि रिएक्शन, सामने आया ये VIDEO
 

IND VS NZ---1-11

दूसरे टी20 मैच के तहत भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 51 गेंद पर 111  रनों की  ताबड़तोड़ पारी खेली। 192 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी  भारत की टीम  18.5 ओवर में महज 126 रन  बनाकर  ऑलआउट हो गई। तीसरा और आखिरकी टी 20  मैच जीतकर  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली  टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
IND VS NZ---1-11

Share this story