IND vs NZ भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी 20 मैच, जानिए कब, कहां और किस चैनल पर देखें Live

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी 20 मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं अब दूसरे टी 20 मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं । भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच माउंट मोंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में रविवार 20 नवंबर को भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12 बजे से शुरु होगा। वहीं मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी 20 मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
Rohit Sharma के समर्थन में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज, कप्तानी से ना हटाए जाने की वकालत की
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड दौरा काफी अहम है , क्योंकि वह टी20 विश्व कप के बाद नई शुरुआत करने जा रही है । न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पूरी तरह से अलग टीम और अलग कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरी है ।
BCCI ने तैयार किया तगड़ा प्लान, भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर होगा बड़ा बदलाव
हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है, जबकि टी 20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है ।
BCCI ने तैयार किया तगड़ा प्लान, भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर होगा बड़ा बदलाव
हार्दिक पांड्या इस दौरे पर अपनी कप्तानी में सफल रहते हैं तो उन्हें टी 20 का कप्तान भी बनाया जा सकता है।ऐसे में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी न्यूजीलैंड दौरा काफी अहम रहेगा। न्यूजीलैंड दौरे पर कई युवा स्टार खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है