Samachar Nama
×

BCCI ने तैयार किया तगड़ा प्लान, भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर होगा बड़ा बदलाव
 

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के तहत सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव होने की बात कही जा रही थी । अब इसकी शुरुआत हो गई है। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है । अब नई चयन समिति का गठन होगा ।

AUS VS ENG स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली एक और बड़ी उपलब्धि
 

IND vs WA XI Practice Match Live Score: अर्शदीप-भुवी ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को ला दिया घुटनों पर, स्कोर- 52/4

यही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर बदलाव हो सकता है । बीसीसीआई अलग-अलग प्रारूप के तहत अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकती है।बीसीसीआई ने  अलग  प्रारूप में अलग कप्तान नियुक्त करने का प्लान तैयार कर लिया है । टी 20 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को स्थाई कप्तान बनाया जा सकता है।

Team India के नए चीफ सिलेक्टर का नाम लगभग तय, इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी 
 

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

हालांकि बोर्ड रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट का कप्तान बने रहने देगा।वनडे विश्व कप साल ही होना है और ऐसे में 50 ओवर प्रारूप में किसी भी तरह की उम्मीद नहीं है, लेकिन हार्दिक को टी 20 टीम की कप्तानी देकर अलग प्रारूप में अलग कप्तान की अवधारणा भारतीय क्रिकेट में शामिल हो जाएगी।

T20 WC के एक भी मैच में क्यों Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा 
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

ऐसा पहली बार होगा जब टी 20 अलग कप्तान  और वनडे - टेस्ट का अलग कप्तान होगा। इन दिनों टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई है, जहां रोहित शर्मा को आराम देकर टी 20 की कप्तानी  हार्दिक पांड्या को ही सौंपी गई है । हार्दिक पांड्या  को अगले टी 20 विश्व कप  को ध्यान  में रखते हुए क्रिकेट के  सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी सौंपी जानी है।भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर  होने वाले  इस  बदलाव का क्या प्रभाव होगा, यह तो देखने वाली बात ही रहती है।
‘Hardik Pandya जैसा ऑलराउंडर हमारे पास कोई भी नहीं है’, शाहिद आफरीदी का छलका दर्द

Share this story

Tags