Samachar Nama
×

IND vs NZ: हैदराबाद में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
 

IND vs NZ:

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 18 जनवरी से खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।टीम इंडिया का  कीवी टीम के खिलाफ भारतीय धरती पर अब तक पलड़ा भारी रहा है ।कीवी टीम ने आखिरी बार 2017 में वनडे सीरीज के लिए भारत आई थी।इस सीरीज में हार मिली थी। एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।

भारत vs न्यूजीलैंड में से ODI के तहत कौन है किस पर भारी, जानिए Head To Head रिकॉर्ड
 


"IND VS NZ-1-1-111" "IND VS NZ-1-11111111-1--111" "IND VS NZ-1-11111111" "IND VS NZ-1-111"

मुकाबले से पहले हम गौर कर रहे हैं कि हैदराबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।टीम इंडिया ने  हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं।इस दौरान तीन मैचों में जीत दर्ज की है ।भारत को तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा।टीम इंडिया ने यहां शुरुआती तीन मैचों में हार का  सामना करना किया है।

Team India की धमाकेदार जीतके बाद भी चिंता में डुबे Yuvraj Singh, जानिए आखिर क्यों

"IND VS NZ-1-1-111" "IND VS NZ-1-11111111-1--111" "IND VS NZ-1-11111111" "IND VS NZ-1-111"

भारत को  दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार दक्षिण अफ्रीका ने मात दी । भारत  ने यहां ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और  श्रीलंंका को एक 1-1 बार हराया है। ऐसे में इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम  पहली बार वनडे मैच खेलेगी।भारत और न्यूजीलैंड के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज काफी अहम रहने वाली है ।

Virat Kohli की सेंचुरी पर Anushka Sharma ने ऐसे लुटाया प्यार, सोशल मीडिया का वायरल हुआ रिएक्शन

"IND VS NZ-1-1-111" "IND VS NZ-1-11111111-1--111" "IND VS NZ-1-11111111" "IND VS NZ-1-111"

वनडे सीरीज का पहला मैच तो 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।वहीं इसके बाद दूसरा मैच  21 जनवरी  को रायपुर में आयोजित होगा।  वहीं सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला  जाएगा।इसके बाद तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी।भारतीय खिलाड़ी  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।  श्रीलंका के  खिलाफ सीरीज में हाल ही में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जड़े ।वहीं मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज  घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।

"IND VS NZ-1-1-111" "IND VS NZ-1-11111111-1--111" "IND VS NZ-1-11111111" "IND VS NZ-1-111"

Share this story