Samachar Nama
×

Team India की धमाकेदार जीतके बाद भी चिंता में डुबे Yuvraj Singh, जानिए आखिर क्यों

 Yuvraj Singh

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ने श्रीलंका को आखिरी वनडे मैच में 317 रनों से मात देकर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमाया। मुकाबले में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सेंचुरी  जड़ी । टीम इंडिया के खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन और टीम  इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद भी पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बात को लेकर चिंता जाहिर की है।

Virat Kohli की सेंचुरी पर Anushka Sharma ने ऐसे लुटाया प्यार, सोशल मीडिया का वायरल हुआ रिएक्शन

Virat Kohli Yuvraj Singh 111.jpg

आखिरी वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब युवराज सिंह ने एक ट्वीट किया जो अब काफी वायरल हो रहा  है । युवराज सिंह  ने  अपने ट्वीट  में वनडे  क्रिकेट को लेकर चिंता जाहिर की। युवराज सिंह  ने  लिखा, शुभमन गिल  शानदार खेले , उम्मीद है कि वह वनडे में एक और शतक लगाएंगे।

 Virat Kohli ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, सचिन-रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड

Yuvraj Singh-1-1111111111.GIF

दूसरे छोर पर विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए लिए चिंता का विषय खाली स्टेडियम है।क्या  वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?  युवराज सिंह कहीं ना कहीं इस बात को लेकर चिंता में हैं कि क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है।

IND VS SL:विराट कोहली से मैदान पर मिलने पहुंचा जबरा फैन, देखें वायरल VIDEO

IND vs SL: Virat Kohli के तूफानी शतक पर पाकिस्तान में मनी खुशीयां, अहमद शहजाद ने ट्वीट कर जीता दिल

गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट और टी  20 ने  फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई है। क्रिकेट के सबसे लंबे  प्रारूप में  वर्ल्ड चैंपियनशिप के आने से फैंस की रचि बढ़ी है ।वहीं  पिछले  दो  साल में  दो टी 20  विश्वकप  का आयोजन हुआ जिस  वजह  से सभी टीमों  ने काफी मैच खेले ।ऐसे में वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है।यही कारण है कि युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी चिंतित हैं।

IND

Share this story