IND vs NZ 1st T20 Live बारिश के चलते टॉस में हुई देरी तो खिलाड़ी इंडोर फुटवॉली का आनंद लेते आए नजर, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12 बजे से खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मैच समय पर शुरु हो नहीं हो पाया है। वेलिंगटन में लगातार बारिश के चलते मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। वेलिंगटन में भारी बारिश के बीच भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंडोर फुटबॉली का आनंद लेते नजर आए हैं ।
IND vs NZ 1st T20 Live क्या पहले टी 20 मैच में बारिश डालेगी ख़लल, सामने आई ताजा मौसम रिपोर्ट

इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । वीडियो में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन फुटवॉल खेल रहे हैं, दूसरी ओर से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। लगातार बारिश की वजह से इस मुकाबले पर रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

माना जा रहा है कि मैच अगर शुरू भी होता है तो अंपायर्स ओवर्स में कटौती करेंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा कई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं और इसलिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ।यही नहीं टी 20सीरीज के तहत भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

टी 20 विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नई शुरुआत करने जा रही है । हार्दिक पांड्या को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि भारत ने पिछले नौ साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है । टी 20 का अगला विश्व कप दो साल बाद 2024 में खेला जाना है, इसको लेकर भारतीय टीम अभी से तैयारी में जुटने वाली है।

#TeamIndia and New Zealand team enjoy a game of footvolley as we wait for the rain to let up.#NZvIND pic.twitter.com/8yjyJ3fTGJ
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022

