भारत VS न्यूजीलैंड मैच HotStar या SonyLiv पर नहीं देख पाएंगे, सिर्फ इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं लाइव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या फिर सोनी टीवी नेटर्वक के जरिए ही किया जाता है। पर इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाले भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण इन दोनों ही प्लेटफॉर्म नहीं होने वाला है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या क्या लेंगे ये रिस्क, टीम इंडिया को होगा फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी 20 मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैचों का प्रसारण किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यहां 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में फैंस के लिए मैच की कमेंट्री उपलब्ध रहेगी। मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं । वैसे ख़बर यह भी सामने आई है कि भारत के न्यूजीलैंड दौरे के मैचों का प्रसारण सरकारी चैनल डीडी स्पोर्ट्स के जरिए भी किया जाएगा।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 टी 20 मैच खेले गए हैं ।
IND VS NZ पहले ही टी20 मैच के तहत इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय

इन मैचों में से भारत ने 11 के तहत तो वहीं न्यूजीलैंड को 9 मुकाबलों में जीत मिली ।दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा था।न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है,जबकि कीवी टीम का नेतृत्व केन विलियमस करते हुए नजर आएंगे। टी20 सीरीज के तहत भारतीय टीम के लिए युवा स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।



