Samachar Nama
×

IND vs NZ 1st ODI Live: शुभमन गिल ने ठोका दोहरा शतक, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 350 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ 1st ODI -1-1111111133331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है।दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में भारत की पारी समाप्त हो गई थी। टीम इंडिया ने मुकाबले में शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए।

Rishabh Pant को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अस्पताल से इस दिन हो रहे हैं डिस्चार्ज
 


"IND vs NZ 1st ODI -1-111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333111111111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333" "IND vs NZ 1st ODI -1-11111111"

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली। गिल ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। शुभमन गिल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके । कप्तान रोहित शर्मा ने  38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली ।

NZ के खिलाफ Shubman Gill ने की जबरदस्त बल्लेबाजी, तोड़ डाला धवन-विराट का खास रिकॉर्ड

"IND vs NZ 1st ODI -1-111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333111111111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333" "IND vs NZ 1st ODI -1-11111111"

 सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों मेंं  4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में  3 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 12 रन बनाए।वही विराट कोहली 8 और ईशान किशन  5 रन बन सके। शार्दुल ठाकुर तीन रन बना सके ।

Shubman Gill ने ठोकी बैक टू बैक सेंचुरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्ले से मचाई खलबली

"IND vs NZ 1st ODI -1-111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333111111111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333" "IND vs NZ 1st ODI -1-11111111"

 वहीं  कुलदीप यादव 5 और मोहम्मद शमी दो रन बनाकर नाबाद रहे।न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपले  और डेरिल  मिचेल  ने 2-2 विकेट लिए।वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ,  ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिए।मुकाबले में भारत के लिए बल्लेबाजों ने तो काम कर दिया है, लेकिन अब  टीम के गेंदबाजों को कमाल करके दिखाना होगा।टीम इंडिया की पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज  में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।

"IND vs NZ 1st ODI -1-111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333111111111" "IND vs NZ 1st ODI -1-111111113333" "IND vs NZ 1st ODI -1-11111111"

Share this story