Shubman Gill ने ठोकी बैक टू बैक सेंचुरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बल्ले से मचाई खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।घातक फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच के तहत शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। गिल ने 87 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
Rohit Sharma ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया धोनी का छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल के बल्ले से बैक टू बैक सेंचुरी आई है, इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़ा था।शुभमन गिल ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 3 शतक जड़ने का काम किया है। शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है और इसका वह पूरा फायदा उठाते हुए नजर आए हैं।
Babar Azam के थे लीक वीडियो और चैट, सामने आई मामले की सच्चाई
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने का काम किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की ।दोनों ने ही बल्लेबाजों ने टीम को सधी शुरुआत दी , लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (34) आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली (8) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे । दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर टिके रहे, उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी पूरी की।बता दें शुभमन गिल की गिनती प्रतिभावान बल्लेबाजों में होती है। वह अब लगातार शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने काम कर रहे हैं।शुभमन गिल के रूप में भारत को एक दमदार बल्लेबाज ही मिला है।
Breaking, IND VS NZ 1st ODI Live: भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला