Samachar Nama
×

IND VS  ENG लॉर्ड्स के मैदान पर Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास,  किया ये बड़ा कारनामा  

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल के खुलासे के बाद मुश्किल में जेम्स फ्रैंकलिन, कोच पद पर खतरा!

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने  इतिहास रच दिया है।  युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड़स के  मैदान पर  4 विकेट का हॉल किया और  पहले भारतीय गेंदबाज बनने का  रिकॉर्ड अपने नाम किया । आपको बता दें कि  इससे  पहले लॉर्ड्स   में साल 1983  विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ ने  26 रन देकर 3 विकेट लिए  थे ।

IND vs ENG 2nd ODI Live Score  इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत को दिया 247 रनों का  लक्ष्य 


इस मैदान पर आशीष नेहरा ने साल 2004 में इंग्लैंड के  खिलाफ  26 रन देकर 3 विकेट लिए। लॉर्ड्स में दूसरे वनडे मैच  के तहत चहल ने  10 ओवर में  47 रन देकर 4विकेट लिए।  गेंदबाजी के दौरान चहल ने भी  सभी अहम विकेट चटकाए।उन्होने बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा । 

Jos Buttler के लिए काल बने Mohammad Shami, एक बार फिर आउट करके किया ये कमाल

युजवेंद्र चहल की पारी के दम पर ही  इंग्लैंड  को भारत ने  246 रन ही बनाने दिए।मुकाबले में टॉस  हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड  की टीम 49 ओवर में 10 विकेट खोकर  246 रन बना सकी।युजवेंद्र चहल के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ है।भारतीय टीम चाहेगी  कि वह ऐसा ही दमदार प्रदर्शन जारी रखें। बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त अच्छा प्रदर्शन कर रही  है ।उसने इंग्लैंड के खिलाफ टी 2-0 सीरीज  2-1 से अपने नाम की।

IND vs West Indies  संजू सैमसन को मौका नहीं देने पर भड़के फैंस सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट सेजीत हासिल की ।भारतीय टीम अगर दूसरा वनडे जीतती  है तो लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय  टीम के पास  इंग्लैंड की धरती परयह कमाल करने का अच्छा मौका है।

IND vs ENG 2nd ODI Live Score  विराट कोहली की हुई वापसी , देखें दोनों टीमों का प्लेइंग 11


 

Share this story