Samachar Nama
×

IND VS ENG Jasprit Bumrah की कप्तानी में नहीं दिखा दम, Team India को हुआ बड़ा नुकसान 
 

Jasprit Bumrahृ----11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित  शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को   इंग्लैंड के   खिलाफ  एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला । लेकिन बुमराह अपनी कप्तानी टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए ।  जसप्रीत  बुमराह मैच में बतौर कप्तान  अनुभव हीन नजर आए।उनकी कप्तानी  में कहीं ना कहीं दम नहीं दिखा। जसप्रीत बुमराह ने पहली बार भारत की कप्तानी कि  जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।

 IND VS ENG  Team India के लिए सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, बहुत ही घटिया खेल दिखाया


Jasprit Bumrah

इस मुकाबले में बुमराह का प्रदर्शन  ज्यादा खराब नहीं रहा , लेकिन  वे बाकी गेंदबाजों का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर सके। दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड की सपाट पिच पर रविंद्र  जडेजा ने  15 ओवर गेंदबाजी  कराई जिसकी वजह से बल्लेबाजों को काफी फायदा मिला और इतने बड़े स्कोर को इंग्लैंड ने आसानी से हासिल किया। 

ENG के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद WTC Points Table में ऐसा है टीम इंडिया का हाल

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया की हार  में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और  जो रूट का योगदान रहा। गौरतलब हो कि रोहित  शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं  बन सके। रोहित की गैरमौजूदगी में   विराट कोहली को   कप्तानी का सबसे बड़ा  दावेदार माना जा रहा था।

IND vs ENG शर्मनाक हार के बाद कप्तान Jasprit Bumrah ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा

Jasprit Bumrah

लेकिन  चयनकर्ताओं ने  विराट कोहली कप्तानी नहीं दी । बता दें कि पिछले साल   जब  विराट कोहली भारत के कप्तान थे तब   टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के चार मैच में खेलते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की थी लेकिन सीरीज का तब आखिरी टेस्ट कोरोना की वजह से नहीं  हो सका था। उस स्थगित हुए आखिरी टेस्ट मैच का ही आयोजन  अब कराने का  फैसला लिया गया।

Jasprit Bumrah

Share this story