Samachar Nama
×

ENG के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद WTC Points Table में ऐसा है टीम इंडिया का हाल

ENG vs IND: Team India को ​ही मिलेगी 5वें टेस्ट मैच में जीत, यकीन नहीं तो देख लें इतिहास दे रहा है गवाही

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच  में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया    की हार के साथ ही सीरीज   2-2 की बराबरी के साथ खत्म हुई है। इंग्लैंड के  खिलाफ हार  के साथ   विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  की प्वाइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को नुकसान हुआ है ।   इंग्लैंड के  खिलाफ मैच से पहले  भारत  के 58.33  प्रतिशत प्वाइंट्स थे  , मगर इंग्लिश टीम को मिली इस करारी  हार के बाद भारत के खाते  में  53.47 प्रतिशत अंक रह गए हैं ।

IND vs ENG शर्मनाक हार के बाद कप्तान Jasprit Bumrah ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा

IND vs ENG: आखिर क्या होगी चौथे दिन भारत की स्ट्रेटेजी जो जिता सकती है मैच, छोटी-सी गलती भी पड़ सकती है भारी

हालांकि अभी भी टीम इंडिया    टॉप  3 में मौजूद है ।  टीम इंडिया को अगर   इस चक्र में फाइनल में पहुंचना है   तो अपने आगामी सभी टेस्ट जीतने होंगे। फाइनल की दौड़ से  बाहर  हो चुकी  इंग्लैंड की टीम इस जीत के बाद 33.33 प्रतिशतक अंकों के साथ 7वें  स्थान पर है।

Ind vs Eng 5th Test टीम  इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर हेड कोच राहुल द्रविड़

IND vs ENG Weather Report: क्या बारिश बचा पायेगी बर्मिंघम में भारत को हार से, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आपको बता दें कि भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में    6 और मैच खेलने हैं और टीम इंडिया को फाइनल में प्रवेश करने के लिए हर मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है । टीम  इंडिया इस दौरान घरेलू सरजमीं  पर ऑस्ट्रेलिया के   खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Jonny Bairstow बने नए रन मशीन, रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के ये हैं आंकड़े

IND vs ENG: ‘जस्सी पाजी बवंडर है’ Jasprit Bumrah की तेजतर्रार गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, हर कोई कर रहा तारीफ

वहीं अन्य दो मैच  में उन्हें बांग्लादेश से उसके घर में भिड़ंना है। वैसे भारत और इंग्लैंड के बीच      एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।   टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने  जीत के लिए   378 रन का लक्ष्य रखा लेकिन  जो रूट  और जॉनी बेयरस्टो के शतकों के दम पर इंग्लैंड ने  तीन विकेट खोकर लक्ष्य   हासिल किया।

IND vs ENG LIVE Score DAY 3: लंच ब्रेक! बेयरस्टो ने इंग्लैंड की फाइटबैक रखा जिंदा, इंग्लैंड 200/6

p=-1==11

Share this story