Samachar Nama
×

IND vs BAN बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये VIDEO
 

ind vs ban

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया रवाना हो गई ,जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ।1 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ी ढाका रवाना हो गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो  रहा है जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए ।

 वनडे में Suryakumar Yadav कैसे कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन, इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह
 


"IND VS BAN-1-1111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-1111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111"

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई  सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली , केएल राहुल को आराम दिया गया था,लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में इन  खिलाड़ियों की वापसी हुई है ।  न्यूजीलैंड  दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा रहे शिखर धवन, वॉशिंगटन सुदंर भी बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा है।

IND VS BAN बांग्लादेश दौरे पर Virat Kohli मचा सकते हैं धमाल, जड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 72 वां शतक

"IND VS BAN-1-1111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-1111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111"

वहीं उमेश यादव की काफी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया वापसी हुई है।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है, उसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़  भी टीम  के साथ नजर आ रहे हैं । बता दें कि राहुल द्रविड़ को भी न्यूजीलैंड से आराम दिया गया था ।

Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान, बताया उस खिलाड़ी का नाम जो Team India से होने वाला है बाहर

"IND VS BAN-1-1111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-1111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111"

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम  के शेड्यूल की बात करें तो  सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और  बांग्लादेश के बीच  4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 7 और तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा।इसके बाद 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं  22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट  मैच क खेला जाएगा।इन दोनों ही सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है।भारतीय खिलाड़ियों के पास मौका रहने वाला हैकि वह बांग्लादेश के खिलाफ  अपना जलवा  दिखाया।

"IND VS BAN-1-1111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-1111111111111111111111111" "IND VS BAN-1-11111111111111111"

 


 

Share this story