Samachar Nama
×

IND vs BAN:टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, वीजा ना मिल पाने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी
 

TEST-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है।टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर आई है। दरअसल टीम का  एक खिलाड़ी वीजा ना मिल पाने की वजह से बांग्लादेश नहीं पहुंच सका है । इस घातक  खिलाड़ी को हाल ही में चोट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था। पहले टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाहर हो सकते हैं ।

PAK को लगा करारा झटका, रावलपिंडी की पिच को लेकर ICC ने सुनाया यह बड़ा फैसला


Jaydev Unadkat

 ख़बरों की माने तो  यह तेज गेंदबाज अभी तक बांग्लादेश नहीं पहुंच पाया है।बता दें कि जयदेव उनादकट की  12 साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है । माना जा रहा है कि वह फिलहाल राजकोट में अपने घर पर हैं।

IND VS BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे  फ्री में देखें Live 

jaydev unadkat-1-1111333222211111.JPG

बीसीसीआई उन सभी खिलाड़ियों के लिए वीजा की व्यवस्था करता है जो चयन के लिए संभावित रूप से शामिल हो सकते हैं , लेकिन उनादकट के मामले में जाहिर है,  प्री-बुकिंग नहीं की गई क्योंकि उनका सिलेक्शन मोहम्मद शमी के चोट के चलते सीरीज से बाहर होने के बाद हुआ है।मोहम्मद शमी कंधे की चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। गौरतलब हो कि जयदेव उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट  2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Rohit Sharma की चोट से टीम इंडिया का होगा फायदा, इस दिग्गज ने बताया आखिर कैसे 

jaydev unadkat-1-1111333222211111.JPG

ऐसे में काफी साल के बाद जयदेव उनादकट टीम में वापसी कर पाए हैं। जयदेव उनादकट अब तक सात वनडे और 10 टी 20  अंतर्राष्ट्रकीय मैच ही खेले हैं। जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी कर पाए हैं। हाल ही में  विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज थे , जिसमें 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे ।

IND vs BAN: कल खेला जाएगा पहला टेस्ट, भारत-बांग्लादेश का ऐसा होगा Playing 11
 

jaydev unadkat-1-1111333222211111.JPG

Share this story