Samachar Nama
×

IND VS ZIM टीम  इंडिया ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से  कब्जा
 

IND vs ZIM --11-1-1222111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने शनिवार को  20  अगस्त को दूसरे वनडे मैच के तहत    जिम्बाब्वे को   5 विकेट से मात  देने का काम किया  है। जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है । वनडे सीरीज के पहले मैच के  तहत     इसी मैदान पर भारत ने 10 विकेट से जीत  दर्ज की थी ।दूसरे वनडे मैच के तहत  दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

IND VS ZIM Deepak Chahar पर फिदा हुई जिम्बाब्वे की फीमेल फैन, VIDEO हुआ वायरल
 

 

IND vs ZIM --11-1-1222111111.GIFIND vs ZIM --11-1-1222111111.GIF

पहले वनडे मैच  की तुलना में   दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।पहले वनडे मैच में भारत ने बिना विकेट खोए   लक्ष्य हासिल किया था लेकिन इस बार  लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के पांच विकेट जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने झटकने का काम किया।  

Asia Cup 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका , मिली बुरी ख़बर 
 

IND vs ZIM --11-1-1222111111.GIF

मुकाबले की बात की जाए  भारत ने टॉस जीतकर  जिम्बाब्वे को   पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया । जिम्बाब्वे  की टीम  38.1 ओवर में  161 रन बना सकी । टीम के लिए सीन  विलियम्स ने  42 गेंदों में तीन चौके और   एक  छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली ।

IND vs ZIM दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे 161 रनों पर ढेर, शार्दुल ठाकुर ने लिए 3 विकेट
 

IND VS ZIM01-1.GIF

 वहीं रियान बर्ल ने  47गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से    नाबाद 39 रन  बनाए। भारत के लिए  शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए और बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। इसके जवाब  में  उतरी भारतीय टीम  25.4 ओवर में   5 विकेट खोकर    167 रन बनाकर जीत दर्ज की।

IND VS ZIM01-1.GIF

भारत के लिए  संजू सैमसन ने    39 गेंदों में तीन चौके  और 4 छक्के की मदद से   नाबाद 43  रनों की मैच जिताऊ  पारी खेली । शिखर  धवन ने  21 गेंदों में   33 रन की पारी का योगदान दिया।वहीं शुभमन गिल ने  23 गेंदों में  33 और   दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जोंग ने दो विकेट  लिए।वहीं तनाका चिवंगा, विक्टर नेयुची  और सिकंदर रजा ने 1-1  विकेट लिए।


IND ZIM odi111

Share this story