Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका , मिली बुरी ख़बर 
 

IND VS PAK0------1010--1-1-1111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  एशिया कप का आगाज  27 अगस्त से होने वाला है, वहीं भारत और पाकिस्तान के  बीच  28  अगस्त को भिड़ंत  होने वाली है । एशिया कप के   शुरु होने से पहले  पाकिस्तान की  टीम को तगड़ा झटका लगा है।दरअसल  टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं ।

IND vs ZIM दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे 161 रनों पर ढेर, शार्दुल ठाकुर ने लिए 3 विकेट
 


इस गेंदबाज का बाहर होना पाकिस्तान के लिए  बुरी ख़बर है और भारत के लिए  किसी खुशख़बरी  से कम नहीं है। बता दें कि पिछले साल  टी 20 विश्व कप में  शाहीन अफरीदी टीम इंडिया के लिए     बड़ा खतरा साबित हुए थे।

SA के खिलाफ ENG की करारी  हार के बाद जानिए WTC की प्वाइंट्स टेबल का हाल

psl 022Shaheen shah Afridi

शाहीन शाह अफरीदी को  लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  अपडेट  दिया   और बताया है कि नई  स्कैन रिपोर्ट के बाद पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी  कमेटी  और स्वतंत्र विशेषज्ञयों द्वारा  शाहीन शाह अफरीदी को  4-6 सप्ताह  आराम करने की सलाह  दी गई है।

Live IND VS ZIM 2nd ODI आज भारत -जिम्बाब्वे ने उतारी ये प्लेइंग XI,देखें दोनो टीमें

Shaheen Afridi का बड़ा खुलासा Babar Aazam नहीं ये हैं ज्यादा बेहतर कप्तान, Babar में है ये कमियां

ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी का    टी 20 एशिया कप और इंग्लैंड के  खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर होना तय हो  गया है। लेकिन वह न्यूजीलैंड  के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली  त्रिकोणीय श्रृंखला  के साथ वापसी कर सकते हैं।
Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा कमाल करने वाले गेंदबाज बने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि  वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी मेंस टी 20 विश्व कप 2022 में खेल सकते हैं ।  गौरतलब हो कि शाहीन शाह अफरीदी को गाले में   श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था।पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह एशिया कप का  हिस्सा बन जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ   नहीं ।शाहीन  के बिना पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर  हो जाएगा।

Share this story