Samachar Nama
×

Live IND VS ZIM 2nd ODI आज भारत -जिम्बाब्वे ने उतारी ये प्लेइंग XI,देखें दोनो टीमें

IND  VS ZIM01-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   आज यहां भारत और  जिम्बाब्वे के बीच  वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला  हाररे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुुना है। वनडे सीरीज का पहला मैच भी इस मैदान पर ही खेला गया था, जहां केएल राहुल अगुवाई  वाली टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।
IND VS ZIM01-1336611111.GIF

जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0  की बढ़त हासिल कर ली थी । भारत ने पहले वनडे मैच के तहत  अपने गेंदबाजों के  शानदार प्रदर्शन के दम पर  जिम्बाब्वे को  189 रनों पर  ढेर करने का काम किया था, फिर  आसानी से  बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया था ।
IND VS ZIM01-1336611111.GIF

इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो  भारत  और जिम्बाब्वे के बीच अब तक  63  बार  वनडे मैचों के तहत आमना -सामना हुआ  है, जिसमें से भारतीय टीम ने  51  मैचों में जीत दर्ज की है ,जबकि  जिम्बाब्वे  ने 10 बार जीत अपने नाम  की है ,
IND VS ZIM01-1336611111.GIF

इस दौरान  2 मैच  बेनतीजा रहे  हैं।  जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने  सबसे ज्यादा 1377 रन बनाए हैं, जबकि अजीत अगरकर के नाम सबसे ज्यादा 45 विकेट हैं ।जिम्बाब्वे की ओर से भारत के खिलाफ सबेस ज्यादा रन एंडी फ्लावर ने 1298 रन बनाए हैं। वहीं सर्वाधिक 39   विकेट हीथ स्ट्रीक  ने लिए हैं। भारत के  जिम्बाब्वे के खिलाफ आंकड़े शानदार है और इस  वजह से ही टीम इंडिया आसानी  से जीत दर्ज कर पा रही है।  भारत जिम्बाब्वे पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।

IND VS ZIM01-1336611111.GIF

 

टीमें:

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (w), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

 

 

Share this story