Samachar Nama
×

IND VS SA पहले टी 20 के लिए Ravi Shastri ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, जानें किन्हें दिया मौका

IND VS SA पहले टी 20 के लिए Ravi Shastri ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, जानें किन्हें दिया मौका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है । टी 20 सीरीज  का पहला मैच    9 जून को  दिल्ली के  अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस टी 20 सीरीज से  नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और  जसप्रीत बुमराह को  आराम दिया गया है।

 टेस्ट क्रिकेट में Joe Root ने दस हजार रन पूरे करते ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों को पछाड़ा
 


रोहित की गैरमौजूदगी में  केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान रहने वाली है।    वैसे अब चर्चा इस बात की है कि  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ कप्तान केएल राहुल कैसी प्लेइंग इलेवन उतारेंगे। टीम इंडिया   के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पहले टी 20 मैच के लिए प्लेइंग  इलेवन का चयन किया है।

ENG vs NZ 1st Test जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजलैंड को पहले टेस्ट में चटाई धूल

रवि शास्त्री  ने अपनी चुनी टीम में  ओपनिंग के रूप लिए केएल राहुल और  रितुराज गायकवाड़ को  रखा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन को चुना है , जबकि चौथे नंबर पर   बल्लेबाजी का भार श्रेयस अय्यर को सौंपा है । विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने ऋषभ पंत को जगह दी है।

IND vs SA टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे ये 5 खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला मौका

छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए  उन्होंने  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुना है , जबकि सातवें नंबर पर अक्षर पटेल को  रखा है।  युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर चुना है।  वहीं तेज गेंदबाज में   भुवनेश्वर कुमार और   हर्ष पटेल को चुना है। वहीं  उन्होंने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में  अर्शदीप सिंह   और उमरान मलिक में से  किसी एक को चुनने की बात कही है। रवि शास्त्री  ने संतुलित टीम चुनी है, लेकिन कप्तान केएल राहुल किन्हें मौका देंगे , कुछ कहा नहीं जा सकता है।


रवि शास्त्री की पहले टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग-11:
केएल राहुल(कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल।
 

Share this story