Samachar Nama
×

ENG vs NZ 1st Test जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजलैंड को पहले टेस्ट में चटाई धूल
 

ENG vs NZ 1st Test9000101110000000000--------122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान  बेन स्टोक्स  ने अपने कप्तानी करियर का आगाज  जीत के साथ किया है। बता दें कि इंग्लैंड ने  न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से मात देने का काम किया। दोनों टीमों के बीच  लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर  भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को   277 रनों का  जीत का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 78.5 ओवर में  5 विकेट गंवाकर हासिल किया।

IND vs SA टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे ये 5 खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला मौका
 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को चौथे दिन अपनी दूसरी पारी की  शुरुआत 216 रन से की ।इंग्लैंड ने पहली पारी में  141 रन जुटाए थे । पहली पारी में  132 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड   दूसरी पारी में  285 रन बना सकी थी। इंग्लैंड की जीत के  हीरो पूर्व कप्तान  जो  रूट  रहे जिन्होंने चौथे   दिन शानदार पारी खेली । जो रूट ने  दमदार  शतक जड़कर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक  पहुंचाया।

Aakash Chopra ने Umran Malik को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा
 

 उन्होंने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई।  जो रूट ने 170  गेंदों में  12 चौकों की मदद से   नाबाद 115 रन बनाए।  इस दौरान उन्होंने बड़ी उपलब्धि  भी अपने नाम  की । जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में  10 हजार  रन का आंकड़ा भी पार किया।बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए  पहली पारी में को भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था।

पाकिस्तान क्रिेकेट में मचा बवाल, मुख्य चयनकर्ता से भिड़ें से Babar Azam
 

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और   मैटी पैट्स ने 4-4 विकेट चटकाए। स्टुअर्ट ब्रॉड और  बेन स्टोक्स को 1-1   विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में   डेरिल मिचेल ने  203 गेंदों में 108 रन  की और   टॉम ब्लंडेल ने     198 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । मैटी पैट्स और    स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए।वहीं जेम्स एंडरसन ने दो विकेट और  मैथ्यू पार्किन्सन ने एक विकेट लिया।

Share this story