Samachar Nama
×

पाकिस्तान क्रिेकेट में मचा बवाल, मुख्य चयनकर्ता से भिड़ें से Babar Azam

पाकिस्तान क्रिेकेट में मचा बवाल, मुख्य चयनकर्ता से भिड़ें से Babar Azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों  बवाल मच गया है। दरअसल टीम के कप्तान   बाबर आजम  एक खिलाड़ी को लेकर मुख्य चयनकर्ता से भिड़ं गए हैं। क्रिकेट में अक्सर   कप्तान और चयनकर्ताओं के बीच मतभेद देखे जाते हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि  बाबर आजम और   पाकिस्तान के  मुख्य चयनकर्ता   मोहम्मद वसीम के बीच इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है।  

Suryakumar Yadav ने बनवाया एक और नया टैटू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTO

Babar Azam and Mohammed Rizwan

दोनों दिग्गज  के  बीच अनबन होने की वजह    शान मसूद   का बैटिंग ऑर्डर है। बता दें कि पाकिस्तान ने  वेस्टइंडीज के खिाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम का  ऐलान तो कर दिया  , लेकिन     कप्तान बाबर आजम और चीफ सिलेक्टर    मोहम्मद वसीम   बल्लेबाज शान मसूद के  बैटिंग ऑर्डर को लेकर आमने -सामने हैं। वसीम  ने एक क्रिकेट में शो में कहा कि  टॉप  ऑर्डर के बल्लेबाज शॉन मसूद को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा ।

महान Kapil Dev ने Arjun Tendulkar को दी सबसे बड़ी सलाह, जानिए क्या कुछ कह दिया

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा मैंने शान  से कहा कि उन्हें  मध्यक्रम  में बल्लेबाजी करना चाहिए, ताकि हमारे  पास सबूत  हो कि वो   हमारे लिए बदलाव कर सकता है।  पर इस मामले में  बाबर  आजम की अपनी अलग  राय है।

IND vs SA टी 20 सीरीज में Team India तोड़ सकती है पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

कप्तान बाबर आजम    चाहते हैं कि   शान मसूद   टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करें न कि निचले क्रम में क्योंकि वो  इससे पहले निचले क्रम में नहीं खेले हैं।बाबर  आजम ने कहा कि       शान  मसूद का   पांचवें या छठवें नंबर पर खेलना टीम के लिए सही नहीं होगा। बता दें कि शान मसूद बेहतरीन खिलाड़ी हैं।उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन  करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह बनाई।

Babar Azam ने बताया मुंह तक आई जीत गंवाने के बाद टर्निंग प्वॉइंट

Share this story