IND VS NZ महान बल्लेबाज के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब Shikhar Dhawan, बस इतने रनों की है दरकार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है । सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत शिखर धवन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन के पास वनडे सीरीज के तहत वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है।
NZ के खिलाफ खेलते हुए IND रच सकती है इतिहास, PAK का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
शिखर धवन अगर कल ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 50 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबस ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिर्चड्स को भी पीछे छोड़ देंगे।धवन के नाम फिलहाल 161 वनडे मैचों में 6672 रन बनाने का रिकॉर्ड है ।
शिखर धवन अगर 50 रन और बना लेते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 6,722 रन हो जाएंगे।ऐसे में वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स से आगे निकल जाएंगे। विवियन रिचर्ड्स ने 187 मैचों में 6721 रन बनाए थे।
IND vs NZ पहले वनडे में टीम इंडिया को मिलने वाली है ऐसी पिच, मैच से पहले हो गया बड़ा खुलासा
शिखर धवन के हाथों में कप्तानी तो रहने वाली ही है , वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।शिखर धवन के हाथों में कप्तानी तो रहने वाली ही है , वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से धवन के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली सीरीज काफी अहम रहने वाली है। शिखर धवन दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगे।