Samachar Nama
×

NZ के खिलाफ खेलते हुए IND रच सकती है इतिहास, PAK का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

team india

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे सीरीज के तहत भारतीय टीम के पास बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है। टीम इंडिया का पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। भारतीय टीम ने इस सीरीज से पहले लगातार  5 वनडे सीरीज अपने नाम किए हुए हैं ।

Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हुआ ये कंगारू खिलाड़ी, कहा – ‘उन्हें BBL में खरीदना नामुमकिन’
 

Arshdeep Singh IND VS SA=--1--11111

इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने बाद से भारत ने वेस्टइंडीडज के खिलाफ दो ,इंग्लैंड ,जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को 1-1  बार वनडे सीरीज में मात दी है। अब टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड को वनडे  सीरीज के तहत मात देने में सफल रहती है तो वह वनडे क्रिकेट टीम की लगातार छठवी सीरीज जीत होगी।इससे पहले भारत ने 2008-09 और 2017-18 में लगातार 6 द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया ।

IND vs NZ  पहले वनडे में टीम इंडिया को मिलने वाली है ऐसी पिच, मैच से पहले हो गया बड़ा खुलासा   
 

IND vs NZ, 3rd T201111111111111111111.JPG

टीम इंडिया लगातार 6 से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाया है।भारतीय टीम अगर मौजूदा वनडे सीरीज के तहत एक मैच भी जीतने में सफल रहती है तो वह पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है । मौजूदा वनडे सीरीज के तहत टीम इंडिया एक मैच जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।

IND vs NZ दुनिया की नंबर-1 ODI टीम बन जाएगी टीम इंडिया, बस अब धवन की कप्तानी में करना होगा ये काम 
 

Shikhar Dhawan

अगर भारतीय टीम सीरीज में दो मैच जीत लेती है तो वह न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड सबसे ज्यादा हार हराने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इस मामले में  टॉप  पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 65 मैचों में से 39 के तहत जीत दर्ज की  है जबकि  23 में हार का  सामना करना पड़ा।वहीं भारत ने 65 मैचों में से खेलते हुए 33 जीते हैं और 29 हार हैं ।पाकिस्तान ने 77 मैच खेलते हुए 33 जीते हैं जबकि  40  हारे हैं।
Shikhar Dhawan

Share this story