Samachar Nama
×

IND VS ENG दूसरे टी 20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानिए कौन से खिलाड़ी होंगे बाहर

IND VS ENG 1st T20--1-0-11-1-1-222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में  50 रनों से  बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही  थी । सीरीज के पहले मैच में कई   खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके  दिखाया, वहीं  कुछ खिलाड़ियों का फ्लॉप शो देखने को मिला।ऐसे में सवाल है कि क्या दूसरे टी 20 मैच  के तहत भारतीय टीम कुछ अहम बदलाव भी कर सकती है क्या ।

IND vs ENG ये खिलाड़ी है भारत का मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
 


IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

भारत और इंग्लैंड के  बीच दूसरा टी 20 मैच  9 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज में 2-0  की अजेय बढ़त हासिल करने पर रहने वाली हैं।  दूसरे टी 20  मैच के तहत  भी रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी  का उतरना तय नजर आ रहा है।

IND VS ENG की टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes का छलका दर्द, कही ये बात
 


IND vs ENG 1st T20  11111

वहीं विराट कोहली  की वापसी  भी होने वाली है और वह तीन नंबर पर खेल सकते हैं। विराट  कोहली को पहले टी 20 से आराम दिया गया था।    मध्यक्रम में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव  का खेलना तय है ।वहीं पांचवें  नंबर के लिए हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है ।हार्दिक पांड्या ने  पहले टी  20  मैच में तूफानी  खेल दिखाया था। हार्दिक पांड्या  ऐसे   खिलाड़ी हैं जो चंद गेंद में मैच पलट देते हैं।

पाकिस्तान के इस दिग्गज को है भरोसा कि Virat Kohli जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे

ENG vs IND 1st T20: ‘नई गेंद से उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की… भारत से मिली हार पर ये क्या बोल गए Jos Buttler?

पहले टी 20 में हार्दिक पांड्या  ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत की  वापसी   भी तय नजर आ  रही है। इंग्लैंड  की पिचें  तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती हैं। इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारत के पास  भुवनेश्वर कुमार, हर्षल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं।वहीं स्पिनर के रूप में टीम के पास  युजवेंद्र चहल   अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं ।इसके अलावा   रविंद्र जडेजा को  भी जगह मिल सकती है ।

IND vs ENG: रेसिज्म करने वालों हो गया पक्का बंदोबस्त, दूसरे T20 मैच से पहले क्लब क्रिकेट ने तैयार किया मास्टरप्लान

पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और रवींद्र जडेजा

Share this story