Samachar Nama
×

IND vs ENG ये खिलाड़ी है भारत का मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी  बेबाक राय के लिए  जाने जाते हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि स्टार  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या     इस वक्त भारत के सबसे   मोस्ट वैल्यूएबल टी 20 क्रिकेटर हैं । बता  दें कि हार्दिक पांड्या  इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं। हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच  के तहत  धमाकेदार प्रदर्शन किया ।

IND VS ENG की टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes का छलका दर्द, कही ये बात

Hardik Pandya की हो चुकी है टीम इंडिया में वापसी, क्या अब कप्तानी के भी होंगे दावेदार?

हार्दिक पांड्या ने  बल्ले से जलवा दिखाते हुए   अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए  4 विकेट भी लिए। हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से  आकाश चोपड़ा  भी प्रभावित हुए हैं। हार्दिक पांड्या को  लेकर  आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा , वह भारत के सबसे मोस्ट वैल्यूएबल टी 20 क्रिकेटर के रूप में उभर रहे हैं । उनसे किसी  की तुलना नहीं की जा सकती।

पाकिस्तान के इस दिग्गज को है भरोसा कि Virat Kohli जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

 अगर  वह पूरी तरह से फिट हैं तो आप  उसे किसी  के खिलाफ भी चैलेंज कर सकते हैं। वह भारत के    शीर्ष  टी 20 खिलाड़ी हैं ।पचास  रन बनाकर और फिर    चार विकेट  लेकर उन्होंने  यह करके दिखाया है। हार्दिक पांड्या    शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया के निचले क्रम को मजबूत करने का काम करते हैं।

क्या दूसरे T20 की प्लेइंग इलेवन में विराट, पंत को मिलेगा मौका, जहीर खान ने की भविष्यवाणी

Hardik Pandya0------333111111.GIF

टीम इंडिया टी 20 सीरीज के पहले मैच को जीत  के साथ  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, वहीं टी 20सीरीज का दूसरा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा।भारतीय टीम की निगाहें अब दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।भारतीय टीम की निगाहें अब दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।

Ms Dhoni  Hardik Pandya 111111

Share this story