Samachar Nama
×

IND VS ENG भारतीय टीम खेलेगी अभ्यास मैच, जानिए कब  -कहां और किस चैनल पर होगा Live Telecast

IND VS ENG00-1111111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।। टीम  इंडिया इंग्लैंड दौरे पर   पुनर्निर्धारित  टेस्ट सीरीज का  आखिरी मैच   1 जुलाई से खेलेगी। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को  लीसेस्टरशायर टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है।टीम इंडिया   24 जून से वार्मअप मैच खेलेगी।अभ्यास मैच से कहीं ना कहीं  भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितयों को समझना चाहेंगे।टीम इंडिया   पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

IND VS ENG भारतीय टीम खेलेगी अभ्यास मैच, जानिए कब  -कहां और किस चैनल पर होगा Live Telecast

IPL में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने  नाम करना चाहेगी। आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि  अभ्यास मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर  3 बजे से होगा। वहीं  अभ्यास मैच  का लाइव टेलीकास्ट Foxes TV YouTube  चैनल पर होगा।  

Bhuvneshwar Kumar टेस्ट क्रिकेट में वापसी के हैं हकदार, जानिए किसने कही ये बात 

IPL में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर छलका दर्द\

अभ्यास मैच में यह भी देखना दिलचस्प रहने वाला है  कि हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ कौन सा बल्लेबाज ओपनिंग करता है। केएल राहुल   चोट के चलते दौरे का हिस्सा नहीं हैं।ऐसे में शुभमन गिल ही टीम  के पास एक विकल्प हैं जो रोहित शर्मा के साथ  ओपनिंग कर सकते हैं।

'Virat को एक टेस्ट खिलाओ,फिर ड्रॉप कर दो', इस दिग्गज का ट्वीट हुआ वायरल

IPL में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर छलका दर्द\

रोहित शर्मा  और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने  अभ्यास  भी साथ किया है और ऐसे  इस जोड़ी की मैदान पर उतरने की संभावना होगी।पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में  थी।  विराट की अगुवाई में ही भारतीय टीम  2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर पाई  थी लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बन चुके हैं।इंग्लैंड की धरती पर बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट के तहत रोहित शर्मा की परीक्षा होने वाली है । रोहित शर्मा  बतौर  टेस्ट कप्तान     भारत को  ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे या नहीं, यह भी देखने वाली बात रहती है।

IPL में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को Team India में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर छलका दर्द


 

Share this story