Samachar Nama
×

 Hardik Pandya ने ये स्पेशल रिकॉर्ड किया अपने नाम, बना ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान 

Hardik--1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने पहले टी 20 मैच में श्रीलंका को दो रन से रोमांचक मात दी । रोमांचक मैच में हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रनों की अहम पारी खेली। साथ ही वह किफायती गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए।

Ishan Kishan ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, चीते सी फुर्ती दिखाकर लूटी वाहवाही, देखें VIDEO

"-----1-1-1111111" "-----1-1-111" "Hardik--1-111144443333" "Hardik--1-11114444"

हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन दिए ।पांड्या ने बिना विकेट लिए ही अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया । हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच डाला।हार्दिक पांड्या ने सभी को चौंकाते हुए मैच में भारत के लिए पहला ओवर फेंका, जिसमें सिर्फ तीन रन ही खर्च किए।

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा

"-----1-1-1111111" "-----1-1-111" "Hardik--1-111144443333" "Hardik--1-11114444"

हार्दिक पांड्या अब तक पुरुषों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारी का पहला ओवर डालने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं ।उनसे पहले भारत के लिए यह कारनाामा कपिल देव, लाल अमरनाथ, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह ने किया है, लेकिन ये सभी टी 20 प्रारूप को छोड़कर दूसरे फॉर्मेट में ऐसा कर पाए हैं।

T20I डेब्यू मैच में Shivam Mavi ने रचा इतिहास, 7 साल बाद ये कारनामा कर बनाया रिकॉर्ड

"-----1-1-1111111" "-----1-1-111" "Hardik--1-111144443333" "Hardik--1-11114444"

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को हाल ही के समय में टीम इंडिया का नेतृत्व दिया गया है। पांड्या लगातार अपनी कप्तानी में शानदार नेतृत्व कर रहे हैं । हार्दिक पांड्या ने अपने छह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है ,जिसमें से टीम ने 5 मुकाबलों में जीत का परचम फहराया है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए, मैच में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 160 रन बना सकी।

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story