Samachar Nama
×

 Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन गेंदबाजों ने T20I में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट 
 

Wanindu Hasaranga--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया । भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार   और अर्शदीप सिंह ने अपना जलवा दिखाया। हम यहां साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करने वाले हैं।

Boxing Day Test में बुरी तरह चोटिल हुए Cameron Green, मुंबई इंडियंस के लिए बुरी ख़बर, देखें VIDEO  

 

साल 2022 में किन गेंदबाजों ने T20I में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट --

 

--11-1-1-1--11-11

 

यालिंडे नकन्या- तंजानिया के इस गेंदबाज ने 28  मैचों की 26 पारियों 8.60 की औसत और 12.1 की स्ट्राइक रेट से 45 विकेट लिए।उनका बेस्ट प्रदर्शन दो रन देकर पांच विकेट लेना रहा।

Joshua-Little-

जोशुआ लिटिल- आयरलैंड के इस गेंदबाज ने टी 20 विश्वकप 2022 में हैट्रिक लेने कारनामा भी किया था । जोशुआ ने साल 2022 में  26 मैचों की इतनी ही पारियों में 18.92 की औसत और 7.58 की इकोनॉमी से 39 विकेट लिए।वहीं 35 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

World Cup 2023 के लिए क्या भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तान, PCB के नए चीफ ने दिया बड़ा बयान 
 

IMAGE00111

संदीप लामिछाने  -नेपाल के इस स्टार गेंदबाज ने 18 मैचों में 10.78 की औसत और 5.77 की इकोनॉमी से 38 विकेट लिए।  वहीं 9 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा ।

Ramiz Raja ने PCB चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद निकाली भड़ास, कर दिया बड़ा खुलासा

bhuvneshwar_kumar__16686107071

भुवनेश्वर कुमार - टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी इस साल अपना जलवा दिखाया। उन्होने 32 मैचों की 31 पारियों में खेलते हुए 19.56 की औसत और 6.98   की इकोनॉमी से 37 विकेट लिए। वहीं 4 रन देकर पांच विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

Vanindu Hasranga1-1-

वानिंदु हसरंगा -   श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने  साल 2022 में अपना जलवा दिखाया।उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 19 पारियों  में 15.67 की औसत और 7.40 की इकोनॉमी से 34 विकेट लिए।  वहीं 33 रन देकर  4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

Share this story