Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन गेंदबाजों ने ODI में लिए सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।साल 2022 में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। हम यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करने वाले हैं। लेकिन लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों की गैरमौजूदगी देखकर हैरानी हुई ।वैसे लिस्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम भी नजर आते हैं , जिन्होंने काफी प्रभावित किया है।
Big News: फैंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
बिलाल खान - ओमन के इस घातक गेंदबाज ने 16 मैचों में खेलते हुए 16.86 की औसत और 4.90 की इकोनॉमी रेट से 43 विकेट अपने नाम किए। वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन गेंदबाजों ने T20I में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
सोमपाल कामी- नेपाल के इस गेंदबाज का भी 2022 में जलवा देखने को मिला। सोमपाल ने 20 मैचों में 22.77 की औसत और 4.98 की इकोनॉमी रेट से 35 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 4 विकेट लेना रहा ।
Boxing Day Test में बुरी तरह चोटिल हुए Cameron Green, मुंबई इंडियंस के लिए बुरी ख़बर, देखें VIDEO
बेसिल हमीद- यूएई के बेसिल हमीद ने 21 मैचों में 16.65 की औसत और 3.73 की इकोनॉमी से 32 विकेट अपने नाम किए।इस दौरान 17 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
बर्नार्ड स्कोलट्ज़ - नामीबिया के इस घातक खिलाड़ी ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 20 मैचों 16.78 की औसत और 3.14 की इकोनॉमी रेट से 32 विकेट चटकाए। उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
सौरभ नेत्रवालकर - यूएसए के इस गेंदबाज ने 19 मैचों में 32 विकेट चटाकए।इस दौरान 24.56 की औसत और 4.56 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की ।इस दौरान 45 रन देकर 5 विकेट लेना उनका प्रदर्शन रहा। टॉप -10 की लिस्ट में और भी कई गेंदबाजों के नाम हैं,जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।