Samachar Nama
×

Hanuman भक्त है दक्षिण अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी, UP से रखता है खास नाता

t20 keshav maharaj111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच   टी 20 सीरीज 2-2 की बराबरी के  साथ खत्म हुई । टी 20 सीरीज के आखिरी  मैच  के तहत टेंबा बवुमा की गैरमौजूदगी में केशव महाराज  दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए  नजर आए। हालांकि मुकाबला  बारिश की भेंट  चढ़ गया।

Virat Kohli के लैपटॉप में हैं टेस्ट क्रिकेट की यादें, सामने आई तस्वीरें, देखें Video
 


आपकी जानकारी के लिए  बता  दें कि  केशव महाराज हनुमान जी के   बड़े भक्त हैं ।वह भारतीय  मूल के हैं ।  हिंदू रीति रिवाज को फॉलो करते हैं।   केशव महाराज  सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं । केशव महाराज   भारत के साथ   उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर  से भी गहरा कनेक्शन है।

IND VS SA अपने प्रदर्शन से चमके ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में केशव के पिता  आत्मानंद ने बताया था कि  उनके पूर्वज  सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे ।1874  में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी के तलाश में भारत  से डरबन आ गए थे । उस वक्त  दक्षिण अफ्रीका  में काफी अवसर थे । तब दक्षिण अफ्रीका को अच्छी स्किल वाले मजदूरों की जरूरत थी और भारतीयों के पास कृषि  का अच्छा अनुभव  था।

SA सीरीज में फ्लॉप हुए ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा

बता दें कि  केशव महाराज के परिवार में  4 सदस्य हैं  और केशव के अलावा  माता -पिता  और एक बहन हैं ।बहन की शादी   श्रीलंका के ही रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है । आत्मानंद ने बताया था कि हम अपने परिवार की पांचवीं या छठवी पीढ़ी हैं  ,महाराज उपनाम मेरे पूर्वजों की ही देन है।केशव महाराज  दक्षिण अफ्रीका  की टीम में अहम स्थान रखते हैं ।  वह टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। केशव महाराज भारत के खिलाफ भी कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं।

Share this story