Samachar Nama
×

GT vs RR IPL 2022 Qualifier 1 संजू सैमसन ने बने बदकिस्मत कप्तान,  दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

sanju

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में पहले क्वालिफायर मैच के  तहत  गुजरात टाइटंस  और राजस्थान रॉयल्स के बीच   भिड़ंत हो रही है।ईडन गार्डन के मैदान पर खेले जा  रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टॉस हारने  के साथ ही एक   अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो  गया है। बता दें कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन  इस सीजन 15 में से यह  13 वां  टॉस हारे हैं ।

IPL 2022 Playoffs, GT vs RR Live जोस बटलर ने खेली दमदार पारी, राजस्थान ने गुजरात को दिया189 रनों का लक्ष्य
 


IPL 2022: ऋषभ पंत के गुस्से को बनाया हमने अपना हथियार, Sanju Samson ने जीत के बाद खुद किया खुलासा

साथ ही संजू  सैमसन  के  नाम  आईपीएल  इतिहास में  एक  अनचाहा रिकॉर्ड  दर्ज हो गया है ।  आईपीएल के  किसी  एक   सीजन  में सर्वाधिक  टॉस हारने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है  जो कि उन्होंने  2012  में यह रिकॉर्ड बनाया था । लेकिन अब  आईपीएल   के किसी  एक सीजन में सर्वाधिक टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड संजू सैमसन  के नाम हो गया है ।

IPL 2022 में प्लेऑफ से पहले निराश हैं RR के सलामी बल्लेबाज Jos Buttler

आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये राजस्थान की लगातार दूसरी हार है। हालांकि राजस्थान आईपीएल 2022 के छह मुकाबले जीत चुकी है। आइए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्या कहना है….   Sanju Samson नहीं है अपने प्रदर्शन से खुश Sanju Samson trolled KKR vs RR पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का टारगेट दिया। जिसके बाद कोलकाता ने ये टारगेट महज 3 विकेट के नुकसान में ही हासिल कर लिया। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह 15-20 रन और बन सकते थे। संजू ने कहा,  “विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन उन्होंने (केकेआर) भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की थी, हम थोड़ी और बॉउन्ड्री मारते  और मैच को अच्छी तरह खत्म करते। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन से कम थे। पिछले कुछ मैचों में थोड़ी परेशानी होने के कारण अब अच्छा महसूस हो रहा है और मैं ठीक हो रहा हूं। यह एक महान प्रयास है (गेंद के साथ), हमने खेल में कुछ वास्तविक लड़ाई दिखाई और हमारी एनर्जी वास्तव में अच्छी थी।”  Sanju Samson ने की केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ Sanju Samson मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि उन्हे थोड़ी और अच्छी बल्लेबाजी करने चाहिए थी। साथ ही संजू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की भी तारीफ की। संजू सैमसन ने आगे कहा,     “निजी तौर पर हमें थोड़ी और बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। बेशक, अगला टॉस जीतना सुनिश्चित करें। हमें खेल को ध्यान से पड़ना होगा और आपके साथ कौन बल्लेबाजी कर रहा है इस पर ध्यान देना होगा, गलत समय पर विकेटों ने खुद को गति के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया। साझेदारी बनाना चाहता था और जब मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था तो मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम अपने शॉट्स को अंजाम नहीं दे सके।”

संजू आईपीएल  2022 में अब तक  मैचों में 13 टॉस हार चुके हैं  जबकि  धोनी 2012 में 12 टॉस हारे हैं ।उनके अलावा धोनी ने 2008में भी 11 टॉस गंवाए थे , वहीं विराट कोहली 2013  में 11टॉस हारे थे।बता दें कि संजू सैमसन ने  आईपीएल 2022 सीजन केतहत शानदार कप्तानी करते हुए।

Rishabh Pant के साथ हुई ठगी, इस क्रिकेटर ने लगाया चूना 

आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ये राजस्थान की लगातार दूसरी हार है। हालांकि राजस्थान आईपीएल 2022 के छह मुकाबले जीत चुकी है। आइए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्या कहना है….   Sanju Samson नहीं है अपने प्रदर्शन से खुश Sanju Samson trolled KKR vs RR पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का टारगेट दिया। जिसके बाद कोलकाता ने ये टारगेट महज 3 विकेट के नुकसान में ही हासिल कर लिया। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह 15-20 रन और बन सकते थे। संजू ने कहा,  “विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन उन्होंने (केकेआर) भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की थी, हम थोड़ी और बॉउन्ड्री मारते  और मैच को अच्छी तरह खत्म करते। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन से कम थे। पिछले कुछ मैचों में थोड़ी परेशानी होने के कारण अब अच्छा महसूस हो रहा है और मैं ठीक हो रहा हूं। यह एक महान प्रयास है (गेंद के साथ), हमने खेल में कुछ वास्तविक लड़ाई दिखाई और हमारी एनर्जी वास्तव में अच्छी थी।”  Sanju Samson ने की केकेआर के बल्लेबाजों की तारीफ Sanju Samson मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि उन्हे थोड़ी और अच्छी बल्लेबाजी करने चाहिए थी। साथ ही संजू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की भी तारीफ की। संजू सैमसन ने आगे कहा,     “निजी तौर पर हमें थोड़ी और बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। बेशक, अगला टॉस जीतना सुनिश्चित करें। हमें खेल को ध्यान से पड़ना होगा और आपके साथ कौन बल्लेबाजी कर रहा है इस पर ध्यान देना होगा, गलत समय पर विकेटों ने खुद को गति के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया। साझेदारी बनाना चाहता था और जब मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था तो मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम अपने शॉट्स को अंजाम नहीं दे सके।”

अपनी टीम को  प्लेऑफ में तो पहुंचा दिया है , लेकिन टीम  को  अब  फाइनल    तक पहुंचने के लिए   संघर्ष करना होगा। यही नहीं खिताब जीतना भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अंक तालिका में टॉप   2 पर रहने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास    फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहने वाले हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम को खिताब  का दावेदार माना जा  सकता है।

IPL 2022 RR vs RCB: Sanju Samson को मिला हसरंगा की पहली गेंद पर जीवनदान, फिर इस तरह गंवा दिया विकेट,  देखें VIDEO

Share this story