Samachar Nama
×

Eng vs Ind 1st ODI मोहम्मद शमी ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, इन दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री 
 

Jasprit Bumrah IND VS ENG 1ST ODI--11 11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के  तहत  तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी कहर बरपाते हुए नजर आए हैं ।  मुकाबले में जहां जसप्रीत बुमराह  ने   6 विकेट    लेकर  इंग्लैंड की कमर तोड़ी , वहीं  मोहम्मद   शमी ने 3 विकेट झटकाकर अंग्रेजों के होश उड़ाए। मोहम्मद   शमी ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही  बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

Jasprit Bumrah ने जादुई  प्रदर्शन से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय पेसर
 


मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट करने के साथ ही  मोहम्मद शमी ने  बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली ।मोहम्मद समी ने  169 वें मैच में  अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं । मुकाबले से पहले उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए दो विकेट की ही दरकार थी।

Breaking IND vs ENG 1st ODI Live भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला 

।जब उन्होंने बेन स्टोक्स  को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया तो   लगाने लगा था कि शमी इस  मैच में ही  150 वनडे विकेट का रिकॉर्ड अपने  नाम कर लेंगे।मोहम्मद शमी अपने दूसरे स्पेल में बटलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर  इस कारनामे को अंजाम दिया ।

Virat Kohli की फॉर्म होगी वापसी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

वनडे क्रिकेट में   150 विकेट लेने वाले  भारतीय गेंदबाजों की बात कर रहे हैं तो     जगवाल श्रीनाथ श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (269), कपिल देव (253), वेंकटेश प्रसाद (196), इरफान पठान (173), मनोज प्रभाकर (157) और आशीष नेहरा (155) हैं। मोहम्मद शमी जिस तरह से शानदार प्रदर्शन रहा है, उससे लगता है कि वह जल्द ही इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी    वनडे और टेस्ट प्रारूप के तहत  टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद गेंदबाज बने हैं।हालांकि टी 20 क्रिकेट  केतहत मोहम्मद शमी को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं।

Share this story