Samachar Nama
×

Jasprit Bumrah ने जादुई  प्रदर्शन से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय पेसर
 

Jasprit Bumrah IND VS ENG 1ST ODI--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय  तेज  गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने जादुई प्रदर्शन से चौंकाने का काम किया है।   बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कहर  बरपाते हुए  6 विकेट लिए । साथ ही   नया इतिहास रच दिया । बुमराह ने अपनी  7.2 ओवर की गेंदबाजी में महज 19 रन ही खर्च किए और  तीन विकेट अपने नाम किए।

Breaking IND vs ENG 1st ODI Live भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला 
 

भारतीय तेज गेंदबाज ने जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली और ब्रेडन केर्सी को पवेलियन की राह दिखाई।अपने इस दमदार प्रदर्शन के दम  पर ही बुमराह ने साल 2003 के विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के  खिलाफ आशीष नेहरा के द्वारा बनाए गए  भारतीय रिकॉर्ड को  भी तोड़ दिया।

Virat Kohli की फॉर्म होगी वापसी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

आशीष नेहरा ने तब   23 रन देकर 6 विकेट लिए  थे।अब 19 साल बाद  आशीष नेहरा का यह रिकॉर्ड बुमराह ने तोड़  दिया है। जसप्रीत बुमराह  कुलदीप यादव के बाद  इंग्लैंड में वनडे की एक पारी में   6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन  हैं । ये संयोज ही है कि कुलदीप   यादव ने भी  12 जुलाई को ही 25    रन  देकर   इंग्लैंड  के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे।

IND vs ENG  Rohit-Dhawan की जोड़ी  6 रन बनाते रचेगी इतिहास,  खास क्लब में मारेगी एंट्री

अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत   बुमराह का पहले वनडे में प्रदर्शन भारत के लिए  वनडे क्रिकेट इतिहास में  तीसरा और एशिया के बाहर  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।भारत के लिए   सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी  के नाम हैं।उन्होंने2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4.4 ओवर में  4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं इसके बाद अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 1993 में  12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।अब बुमराह का नाम भी इसी सूची में आ गया है।

Share this story