Samachar Nama
×

ENG vs SA स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 साल की उम्र में दिखाई चीते सी फुर्ती, एक हाथ से लपका कैच, देखें VIDEO

---1111111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के  बीच पहला टेस्ट मैच  खेला जा रहा है।इस मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड घातक गेंदबाजी करते तो नजर आए  ही, साथ ही उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग का  नजारा भी पेश किया।  36 साल के   ब्रॉड ने    चीते सी फुर्ती दिखाकर  हवा में उड़कर कैच लपका ।

IPL 2023 पंजाब किंग्स से होगी Anil Kumble की छुट्टी, ये दिग्गज बन सकता है हेड कोच
 


---1111111

हवा में पीछे की तरफ उछलते हुए एक  हाथ से गेंद को लपक लिया। कगिसा रबाडा भी   इस मैच को देखकर दंग रह गए और इस तरह तीसरे दिन की तीसरी गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका का  8वां विकेट गिर गया ।कगिसो रबाडा  10 गेंद  में  3 रन बनाकर आउट हो गए।  

Asia Cup में जब पाकिस्तान ने खेलने से कर दिया था इनकार , जानिए क्या रहा कारण

---1111111

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल का कैच लपकने के साथ सधी हुई गेंदबाजी  भी की ।ब्रॉड ने तीसरे दिन  कमाल का कैच लिया और   सदी गेंदबाजी की ।तीसरे दिन खतरनाक  मार्को यानसेन को  आउट किया । यानसेन  ने अच्छी  बल्लेबाजी की वो दो  रन से अर्धशतक बनाने से चूक  गए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 150  से अधिक रन की बढ़त जरूर दिला दी। 

Aisa Cup 2022 मुश्किल में पाकिस्तान, टीम इंडिया की जीत से मची खलबली

---1111111

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने  47 और सेरिल  इर्वी  ने 146  गेंद में 73 रन की पारी खेली थी  । केशव महाराज ने भी निचले क्रम में आकर  49 गेंद में  41 रन बनाए। इस वजह से  दक्षिण  अफ्रीका पहली पारी में इंग्लैंड पर 150  से  अधिक रन की बढ़त हासिल कर पाया।इंग्लैंड और  दक्षिण अफ्रीका के  बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है ।  इंग्लैंड और  दक्षिण  अफ्रीका दोनों ही टीमों की निगाहें  इस मुकाबले में अब जीत के लिए  संघर्ष देखने को मिल  रहे हैं। 

---1111111


 

Share this story