Samachar Nama
×

Asia Cup में जब पाकिस्तान ने खेलने से कर दिया था इनकार , जानिए क्या रहा कारण

pakistan-cricket-team-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया  कप  2022 का  आयोजन       27  अगस्त से  होने जा रहा है ।  इस बार  एशिया कप  की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी लेकिन पिछले कुछ वक्त से  श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसलिए  उसने खुद  ही  इनकार कर दिया था ।इसके बाद एसीसी की मीटिंग में यूएई को इसकी मेजबानी के लिए चुना गया। एशिया कप  का इतिहास काफी पुराना है  लेकिन आज आपको ये बताएंगे कि साल 1990-91 के एशिया कप में पाकिस्तानी टीम ने खेलने क्यों इनकार कर दिया था  ।

Aisa Cup 2022 मुश्किल में पाकिस्तान, टीम इंडिया की जीत से मची खलबली
 


Asia Cup: UAE में हर बार बना है भारत बना है ‘एशिया किंग’, पाकिस्तान है इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम

आइए जानते हैं कि पाकिस्तान ने आखिर क्यों खेलने से इनकार कर दिया  है। एशिया कप का आयोजन पहली बार साल 1984 में किया गया  था।इसके बाद से इसका आयोजन लगातार   होता  आ  रहा है लेकिन साल 1990  के एशिया कप में बड़ा उलटफेर  हुआ।

चार साल बाद Gautam Gambhir की क्रिकेट मैदान पर होगी वापसी, इस लीग में खेलते आएंगे नजर


Capture-[=-1111.GIF

 हुआ ये   कि  इस बार एशिया कप की मेजबानी का  जिम्मा  भारत को मिला , लेकिन  पाकिस्तान ने  इसमें  खेलने से मना कर दिया था । उस  समय  भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक  रिश्ते कुछ अच्छे नहीं थे इसलिए पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया था।

Stuart Broad ने लॉर्ड्स में पूरा किया शतक, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Capture-[=-1111.GIF

ऐसा  नहीं है कि इसके  बाद पाकिस्तान की टीम  कभी  भारत आई  नहीं , पाकिस्तान की टीम भारत आई और टीम इंडिया भी पाकिस्तान गई, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से  बाज नहीं आ  रहा है इसलिए  भारत ने फिर से पाकिस्तान   सभी तरह के ताल्लुकात खत्म कर दिए  और उसमें  क्रिकेट भी शामिल है । यही नहीं साल 1993   का एशिया कप भी  ना  होने कारण कमोबेस यही था । भारत और पाकिस्तान  के आपसी रिश्ते ठीक नहीं थे , इसलिए  इस बार इसका आयोजन ही नहीं हुआ। 

Capture-[=-1111.GIF

Share this story