Samachar Nama
×

ENG VS SA पहले ही वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को  62 रनों से रौंदा,देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
 

ENG VS SA 1st odi111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को  पहले वनडे मैच में 62 रनों से मात देकर सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल कर  ली।दोनों  के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में यह पहला मुकाबला खेला गया। यह मैच      इंग्लैंड  के स्टार ऑलरराउंडर बेन स्टोक्स के लिए  करियर का आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा क्योंकि वह संन्यास का ऐलान कर  चुके हैं। मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  

ENG vs SA आखिरी वनडे में कुछ कमाल नहीं कर पाए Ben Stokes, इंग्लैंड को भी मिली हार

पहले खेलते हुए  दक्षिण  अफ्रीका की टीम ने  50 ओवर में  5 विकेट पर 333 रन बनाए।  अफ्रीका के लिए जानेमन मलान ने  77 गेंदों में  5 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली । वान डैर डुसेन ने    117 गेंदों में 10 चौके की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एडम मार्कराम ने   61 गेंदों में 9 चौके जड़ते हुए 77 रन  बनाए। वहीं डेविड मिलर ने   14 गेंदों में नाबाद 24 रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने   22 गेंदों में19 रन बनाए।

काउंटी  क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने बल्ले से मचाया कहर,  ठोका पांचवां शतक 

इंग्लैंड के लिए    लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट लिए।वहीं सैम कुर्रन , मोइन अली और  ब्रैंडन क्रीस ने 1-1  विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड कीटीम  46.5 ओवर में 271 रन बना सकी।इंग्लैंड के लिए जो रूट ने   77 गेंदों में   5 चौके और दो छक्के जड़ते हुए  86 रन की पारी खेली ।

फॉर्म हासिल करने के लिए इस फिसड्डी टीम के खिलाफ 9 साल में पहली बार खेलेंगे Virat Kohli

 जॉनी बेयरस्टो ने 71 गेंदों में  7 चौके जड़ते हुए  63 रन बनाए।  जेसन रॉय  ने  62 गेंदों में 43 रन बनाए।उन्होंने तीन चौके  और एक छक्का जड़ा ।इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिचक नॉर्त्जे ने घातक गेंदबाजी करते हुए  4 विकेट चटकाए। वहीं    तबरेज शम्सी  और  एडन मार्कराम ने 2-2 विकेट लिए।वहीं केशव महाराज और  लुंगी एंगीडी ने 1-1 विकेट लिए। 

Share this story