Samachar Nama
×

ENG vs SA आखिरी वनडे में कुछ कमाल नहीं कर पाए Ben Stokes, इंग्लैंड को भी मिली हार
 

bane011-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अंतर्राष्ट्रीय  वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले इंग्लैंड  के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ आखिरी मैच खेला ।    हालांकि बेन स्टोक्स आखिरी वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और  साथ ही मुकाबले में इंग्लैंड को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।

काउंटी  क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने बल्ले से मचाया कहर,  ठोका पांचवां शतक 
 

Ben Stokes ODI-1-111111111111111साथ  बेन स्टोक्स ने  अंतिम वनडे मैच में    5 ओवर में गेंदबाजी  की, जिसमें वे बेअसर साबित हुए ।उन्हें 44 रन खर्च करने के बावजूद  कोई विकेट नहीं मिल सका। बेन स्टोक्स जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने  11 गेंदो में केवल   5  रन का योगदान दिया।बेन स्टोक्स की पारी  का अंत एडेन मार्कराम ने  28वं ओवर की छठी गेंद पर किया ।

फॉर्म हासिल करने के लिए इस फिसड्डी टीम के खिलाफ 9 साल में पहली बार खेलेंगे Virat Kohli
 

Ben Stokes ODI-1-111111111111111

वह गेंद को     पिच पर पड़ने के बाद  समझ नहीं पाए  और एलबीडब्ल्यू हो गए।  बेन स्टोक्स आखिरी वनडे मैच में भले ही कुछ कमाल नहीं कर सके लेकिन उनका  शानदार  वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। बेन स्टोक्स ने अपने करियर में 105 मैचों में    38.99 की औसत  से 2924 रन बनाए हैं,

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, Rohit Sharma के बाद Rishabh Pant बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
 

Ben Stokes1उन्होंने तीन शतक और  21 अर्धशतक ठोके ।इसके अलावा बेन स्टोक्स ने  गेंदबाजी में कमाल करते हए  74 विकेट भी लिए। बता दें कि बीते दिन जब बेन स्टोक्स   अपने होमग्राउंड पर आखिरी वनडे मैच खेलने उतरे  तो    स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया । वह फील्डिंग के दौराान  मैदान के बाद  इमोशनल हो गए और उनके आंसू छलक पड़े। बेन स्टोक्स के आखिरी वनडे मैच  का वीडियो भी  सोशल मीडिया पर सामने आया है। 
बेन स्टोक्स अब किसको याद करेंगे भारतीय क्रिकेटर्स….”, Ben Stokes के संन्यास की खबर सुनकर फैंस

Share this story