ENG vs NZ Daryl Mitchell का बड़ा धमाका, बैक टू बैक सेंचुरी जड़कर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़कर तहलका मचाया है । मिचेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होने लगातार दूसरा शतक लगाया ।डेरिल मिचेल ने 184 गेंद पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से टेस्ट में अपनी सेंचुरी पूरी की ।
PAK vs WI पाकिस्तान को मिली 120 रन की जीत से भी खुश नहीं Inzamam ul Haq, जानिए आखिर क्यों

उन्होंने इसके लिए 257 की समय लिया। डेरिल मिचेल ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपना दूसरा शतक जड़कर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें कि डेरिल मिचेल चौथे ऐसे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 2016 के बाद से इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरज में दो शतक जमाए हैं ।
IND VS SA टीम इंडिया को पहली जीत दिला सकता है ये घातक गेंदबाज, अफ्रीका के उड़ेंगे होश

उनसे पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और शाई होप कारनामा कर चुके हैं।बता दें कि मुकाबले में दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 318 रनों से आगे खेलना शुरु किया। ख़बरों लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 412 रन पहुंच गया था।
Andre Russell ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

टीम के लिए डेरिल मिचेल 231 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के की मदद से 128 रन बनाकर खेल रहे थे।बता दें कि न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था ।ऐसे में अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।

He's done it again! Back to back Test 💯s for Daryl Mitchell. 184 balls, 257 minutes (12x4s, 2x6s). Total 354-4 after 98 overs. Follow live in NZ on @sparknzsport & @SENZ_Radio #ENGvNZ pic.twitter.com/8FXEZhDgor
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 11, 2022

