Samachar Nama
×

PAK vs WI पाकिस्तान को मिली 120 रन की जीत से भी खुश नहीं Inzamam ul Haq, जानिए आखिर क्यों

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq का बड़ा दावा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में Babar Azam के सामने प्रेशर में थे Virat Kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  पाकिस्तान ने दूसरे वनडे  मैच में  शानदार प्रदर्शन करते  हुए  वेस्टइंडीज के  खिलाफ  120 रनों   से  शानदार जीत दर्ज की । मुकाबले की बात की जाए तो  पाकिस्तान ने  निर्धारित  50 ओवर में 8 विकेट पर 275 रन बनाने का काम किया।   वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवर में 155 रन बना सकी और हार गई। पाकिस्तान ने दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही सीरीज  में   2-0 की अजेय बढ़त हासिल  की ।  

IND vs SA T20I Dream 11 Prediction इन  11 खिलाड़ियों पर लगाए दांव, जानिए किसे चुने कप्तान

Inzamam ul Haq111111

 

वेस्टइंडीज  पर पाकिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद भी पूर्व कप्तान  इंजमाम उल  हक खुश नहीं है । वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच  हुए दूसरे मैच से पहले   इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान  के क्रिकेट  पंडित    वनडे स्क्वाड में शान मसूद की गैरमौजूदगी   पर नाराजगी   जाहिर कर रहे हैं ।
 

IND VS SA  टीम इंडिया को पहली जीत दिला सकता है ये घातक गेंदबाज,  अफ्रीका के उड़ेंगे होश 
 

inzamam ul haq

इस  मामले में इंजमाम  उल हक की एंट्री भी हुई है।उन्होंने  अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर   पोस्ट  किए गए वीडियो में     कहा,   पाकिस्तान  की बल्लेबाजी  की बात करें तो मुझे लगता है कि नंबर 5  सबसे महत्वपूर्ण  स्थान है।इस नंबर पर  एक प्रोपर बल्लेबाज खेलना चाहिए।फिलहाल यहां हारिस खेल रहे हैं ,  लेकिन वह नया है।एक युवा खिलाड़ी  के लिए इस जगह पर खेलना मुश्किल है ।
ind vs sa---11111111111111111111111111111111--111

हमें उसे और  आत्मविश्वास  देना चाहिए ।मुझे नहीं लगता है कि उसे यहां मौका देना चाहिए।साथ ही इंजमाम   ने कहा, मेरा मानना है कि यह समस्या टी 20 और  वनडे में दोनों में बनी हुई है। शान मसूद  शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।वह एक बु्द्धिमान क्रिकेटर हैं। अगर हम उन्हें  पांचवें नंबर पर  आजमाते हैं तो  बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Andre Russell ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
 

ind vs sa---11111111111111111111111111111111--111

Share this story