Samachar Nama
×

ENG vs AUS T20 World cup 2022 दो सबसे ताकतवार टीमों के बीच जंग, आज किसका कटेगा सेमीफाइनल की रेस से पत्ता

ENG vs AUS T20 World cup 2022---11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में आज दो ताकतवार टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होने वाली है।बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ग्रुप  1 से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था , मगर शुरुआती मैचों में हारने के बाद दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई।

Virat Kohli ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar का अब ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला
 


ENG vs AUS T20 World cup 2022---11111

ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली,जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। आज का मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए अहम होगा क्योंकि एक हार सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही बड़ा मुकाबला खेला जाना है ।

T20 World Cup 2022  जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान को मिली हार तो आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, कह दी ये बात

ENG vs AUS T20 World cup 2022---11111

आज के मैच के तहत जीत दर्ज करने वाली टीम  सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाएगी , वहीं हारने वाली टीम  टूर्नामेंट से  बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। ग्रुप  -2 दो में इस समय जो हाल पाकिस्तान टीम  का है वैसा ही हाल कुछ इस मैच में हारने वाली टीम का हो जाएगा।

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल  

ENG vs AUS T20 World cup 2022---11111

फिलहाल ग्रुप -1 की   अंक तालिका की बात करें तो केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड 3 अंक और +4.450  के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर हैं।वहीं  श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक हैं। इस ग्रुप में सबसे आखिरी में अफगानिस्तान की  टीम है जिसका एक अंक हैं। टी 20 विश्व कप में सुपर-12 राउंड के तहत जो  टीमें खेल रही हैं, उनके  बीच सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर  जंग चल रही है।ऐसे में तेजी से समीकरण भी बदल रहे हैं।

ENG vs AUS T20 World cup 2022---11111

Share this story