श्रीलंका के खिलाफ Deepak Hooda ने खेली तूफानी पारी, छक्कों से जीता फैंस का दिल, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। खराब शुरुआत के चलते भारतीय टीम के लिए 150 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था,लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने इस मैच की दिशा और दशा पूरी बदल दी। दीपक हुड्डा ने मुश्किल वक्त में भारत के लिए अहम पारी खेली। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए जमकर छक्के जड़े ।
SL के खिलाफ पहले मैच में Sanju Samson हुए फ्लॉप तो भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

दीपक हुड्डा ने मुकाबले में 23 गेंद में 41 रन बनाए, लेकिन बदकिस्मती से वह अर्धशतक लगाने से चूक गए।आखिरी ओवर में उन्होंने 50 रन तक पहुंचने के लिए भरपूर प्रयास किया। 41 रन की पारी में दीपक हुड्डा ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए 1 चौका और 4 छक्के जड़े ।
साल 2023 के पहले मैच में Suryakumar Yadav हुए फेल, इस तरह हो गए आउट, देखें VIDEO

दीपक हुड्डा की पारी के दम पर टीम इंडिया श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही। मुकाबले में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली । दोनों बल्लेबाजों के बीच 30 गेंद में 61 रन की साझेदारी हुई।इस दौरान अक्षर पटेल ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा।
Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, यॉर्कर किंग की वनडे सीरीज में हुई वापसी

गौरतलब हो कि दीपक हुड्डा एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह हासिल की । दीपक हुड्डा अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं कर पाए हैं।लेकिन इतनी बात तय है कि वह एक उपयोगी खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है । टी 20सीरीज के तहत भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

Lucknow blood smashing RCB and CSK spinners 🥵🔥🔥💥#INDvsSLpic.twitter.com/WH0R0dbXsB
— NTR MANIA (@tarakStan999) January 3, 2023
Lucknow blood smashing RCB and CSK spinners 🥵🔥🔥💥#INDvsSLpic.twitter.com/WH0R0dbXsB
— NTR MANIA (@tarakStan999) January 3, 2023
Loading tweet...
null

