SL के खिलाफ पहले मैच में Sanju Samson हुए फ्लॉप तो भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फ्लॉप साबित हुए हैं।वह श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। सैमसन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि टीम इंडिया की शुरुआत खऱाब रही थी। संजू सैमसन के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रोल किया।
साल 2023 के पहले मैच में Suryakumar Yadav हुए फेल, इस तरह हो गए आउट, देखें VIDEO

मुकाबले में संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके । श्रीलंकाई गेंदबाज चमिका करूणारत्ने ने उन्हें अपना शिकार बनाया। उन्होंने कैच के जरिए संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई।संजू सैमसन पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।
IND vs SL 1st T20I Live टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए रखा 163 रनों का लक्ष्य

उनका कहना है कि संजू सैमसन मौकों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं ।संजू सैमसन अगर ऐसे ही मौकों को बर्बाद करते हैं तो कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें अगले मैच से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं ।सैमसन वैसे तो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं,लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।
Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, यॉर्कर किंग की वनडे सीरीज में हुई वापसी

ऐसे में संजू सैमसन की जगह खतरे में है क्योंकि कोई भी दूसरा खिलाड़़ी आसानी उनकी जगह ले सकता है। बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तहत टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है।इस टी 20 सीरीजके तहत युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ,विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई बड़े खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं हैं।

Sanju Samson😓 pic.twitter.com/dGEK6z589f
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) January 3, 2023
Unpopular opinion- If you got chance dont be sanju samson🙂
— Pareshan Aatma (@pareshan_aatmaa) January 3, 2023
.
.#SanjuSamson #INDvsSL #indiavssrilanka pic.twitter.com/Aq66Rzyu7F
null
Sanju vs non ireland teams in t20is
— DIXIT (@GolaSondesh) January 3, 2023
15 innings
224 runs
14 average
122 SR
Don't let any PR campaign fool you guys...#justiceforSanju#SanjuSamson @ShashiTharoor sir check stats before joining Agendas and campaigns ffs...#INDvsSL
Shreyas Iyer after watching today's performance of Indian batters: #SanjuSamson #INDvsSL pic.twitter.com/oA0Ztj3fbI
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) January 3, 2023

