चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav ने खोला अपनी सफलता का राज, जानिए क्या कुछ कहा, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक बार फिर अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं।श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर तारीफ बटोर रहे हैं।सीरीज के दूसरे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया था।कुलदीप यादव मौके को भुनाते हुए दमदार प्रदर्शन किया ।
यही नहीं कुलदीप यादव को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल के साथ बात करते हुए अपनी सफलता का राज भी खोला। युजवेंद्र चहल ने बात से करने से पहले कुलदीप यादव को 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी। फिर चहल को धन्यवाद देते हुए कुलदीप यादव ने कहा, मुझे खुद नहीं पता था कि आज मेरे 200 विकेट पूरे हुए।इस बात पर अब मैं क्या बोलूं क्योंकि मैं पहले से इस सवाल के लिए तैयार नहीं था, हां यह जानकर मुझे बहुत अधिक खुशी मिली है कि आज इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है।
IND vs SL: कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत, आखिरी वनडे में Ishan Kishan को मिलेगा मौका
कुलदीप यादव ने प्लान के बारे में बताया कि मैदान में उतरने से पहले लाइन लेंथ पर काफी काम किया था ।उसी आधार पर आगे भी काम करना था और जब मैदान पर आया तो बिल्कुल वैसा ही किया।विकेट टू विकेट गेंद कराया और विकेट हासिल किए।
कुलदीप यादव ने यह भी कहा कि ईडन गार्डन के मैदान में बहुत खेला हूं, इसका भी मुझे काफी फायदा मिला है। कुलदीप यादव ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट लेने काफी अहम माना है।कुलदीप यादव प्रतिभावान गेंदबाज हैं,हालांकि उन्हें खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं।
IND vs SL: टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर, अचानक इस दिग्गज की बिगड़ी तबियत
𝙆𝙪𝙡𝘾𝙝𝙖 𝙞𝙨 𝘽𝙖𝙘𝙠! 🤗
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023
Presenting special edition of Chahal TV 📺 from Kolkata
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦: @yuzi_chahal interviews Milestone Man @imkuldeep18 post #TeamIndia’s victory in the 2⃣nd #INDvSL ODI 👌🏻👌🏻 - By @ameyatilak
Full interview 🔽https://t.co/K1dRVC6BCH pic.twitter.com/Ixk7rLCB1P
𝙆𝙪𝙡𝘾𝙝𝙖 𝙞𝙨 𝘽𝙖𝙘𝙠! 🤗
Presenting special edition of Chahal TV 📺 from Kolkata
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦: @yuzi_chahal interviews Milestone Man @imkuldeep18 post #TeamIndia’s victory in the 2⃣nd #INDvSL ODI 👌🏻👌🏻 - By @ameyatilak
Full interview 🔽https://t.co/K1dRVC6BCH pic.twitter.com/Ixk7rLCB1P
— BCCI (@BCCI) January 13, 2023