Samachar Nama
×

IND vs ENG जीत के बाद कप्तान Rohit  Sharma ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियो की तारीफ

Rohit Sharma 00---------122211111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत ने पहले टी 20 मैच   के तहत इंग्लैंड को  50 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले में भारतीय टीम ने  20  ओवर में  8 विकेट पर 198 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में   उतरी इंग्लैंड की टीम   19.3 ओवर में  148 रनों पर जाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया  की जीत से कप्तान  रोहित शर्मा भी खुश नजर आए हैं।

IND VS ENG डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर Arshdeep Singh खास क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा  ने  शानदार प्रदर्शन करने वाले  खिलाड़ियों की तारीफ  की । रोहित शर्मा ने कहा कि पहली  ही गेंद से   बल्लेबाजों ने  अपनी मंशा दिखाई। हालांकि  पिच अच्छी थी और  अपने अच्छे शॉट खेले ।आपको पावरप्ले  का उपयोग करना होगा। वहीं मुकाबले में  ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले   हार्दिक पांड्या   को प्लेयर ऑफ द मैच चुना  गया।

IND VS ENG Suryakumar Yadav ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, ऐसा करने वाले बने 15वें भारतीय

हार्दिक पांड्या  मैच में गेंद  और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया ।हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली  और  4   विकेट भी अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या की तारीफ   रोहित शर्मा ने भी  की है। उन्होंने कहा , मैं उनकी  (हार्दिक पांड्या )  गेंदबाजी से प्रभावित था ।

IND vs ENG Rohit Sharma ने बतौर कप्तान तोड़ा Virat Kohli बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

IND VS ENG 1st T20--1-0-11-1-1-222

 वह भविष्य में  और भी  बहुत कुछ करना चाहता है । तेज गेंदबाजी करता है और अपनी विविधताओं का  भी इस्तेमाल करता है । रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि  वह सुपरस्टार खिलाड़ी है।हार्दिक पांड्या ने मैच में कमाल का खेल दिखाया।उन्होंने गेंद  और  बल्ले से तूफानी प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।हार्दिक ने मैच  ममें 5111 रन बनाने केसाथ ही   4 विकेट भी लिए। हार्दिक पांड्या  किसी मैच में ये शानदार प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय बने हैं।

IND VS ENG 1st T20--1-0-11-1-1-222

Share this story