Breaking IPL 2022 PBKS vs DC Live पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 का 64 वां मैच सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने -सामने हैं, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
IPL 2022 PBKS vs DC कैसा दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानिए आज किसे मिल सकती है जीत

आज यहां पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं। मयंक अग्रवाल पहली बार आईपीएल में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के ऊपर अपनी - अपनी टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी रहने वाली है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो की जंग है।
PBKS vs DC Dream11 Prediction आज के मैच के लिए ये सबसे दमदार टीमें, जानें किसे बनाएं कप्तान

दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज के मैच के तहत जीत दर्ज करनी होगी, जो भी टीम हारेगी, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले 12 मैचों में से 6 के तहत जीत दर्ज की है।वह 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
IPL 2022 PBKS VS DC पंजाब -दिल्ली के बीच करो या मरो की जंग, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE

वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी 12 मैचों में खेलते हुए छह के तहत जीत दर्ज की है और उसके भी 12 अंक हैं,लेकिन वह नेट रन रेट खराब होने की वजह से सातवें स्थान है। बता दें कि दोनों टीमें पिछले मैचों के जीतकर आई हैं और ऐसे में कौन सी टीम लय को कायम रख पाती है, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।आईपीएल 2022 की रेस काफी रोमांचक हो गई है। दिल्ली और पंजाब भी क्वालिफाई करने की पूरी कोशिश करने वाली हैं।


