Samachar Nama
×

PBKS vs DC Dream11 Prediction आज के मैच के लिए ये सबसे दमदार टीमें, जानें किसे बनाएं कप्तान

pbks vs dc--1-1101-1-1-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के  64 वें मैच के तहत  पंजाब किंग्स और   दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला डॉ  डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में  खेला जाएगा। मुकाबले में  करो या मरो की जंग देखने को मिलने वाली है  क्योंकि प्लेऑफ की  रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों के   फिलहाल 12-12  अंक हैं ।

IPL 2022 PBKS VS DC पंजाब -दिल्ली के बीच करो या मरो की जंग, जानिए कब-कहां देख सकते हैं LIVE
 


दिल्ली कैपिटल्स  और पंजाब किंग्स दोनों ऐसी टीमें जिनके पास मैच विनर खिलाड़ी हैं और ऐसे में   आज   के  मैच के  तहत  जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।  पॉवर  हिटर  खिलाड़ियों से सजी इन टीमों के बीच   छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।

 IPL  में पहली बार Ms Dhoni की CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर फैंस होंगे हैरान

वैसे   हम यहां    पंजाब और दिल्ली के  मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 टीम चुनने का सुझाव  दे रहे हैं। आज के मैच के लिए      जॉनी बेयरस्टो को कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं कप्तान मिचेल मार्श को बनाया जाना सही रहेगा। बता दें कि जॉनी बेयरस्टो ने पिछले मैच में अच्छा किया है।

IPL 2022 PBKS VS DC पंजाब और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच -रिपोर्ट और मौसम का हाल

मिचेल मार्श ने दिल्ली के लिए गेंद और बल्ले से  अच्छा किया है। विकेटकीपर में  जॉनी बेयरस्टो या  ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जा सकता है ।वहीं बल्लेबाजों में     डेविड वॉर्नर , शिखर धवन, रोवमैन पॉवेल और भानुका राजापक्षे  को चुन सकते हैं। ऑलराउंडरों में लियाम लिविंगस्टोन , मिचेल मार्श को  चुनना सही रहेगा।वहीं गेंदबाजों  में कगिसो रबाडा, एनरिख नोर्खिया, चेतन साकरिया जैसे खतरनाक गेंदबाजों को रख सकते हैं। इन  खिलाड़ियों को लेकर     एक दमदार फैंटेसी इलेवन या ड्रीम 11 टीम चुनी जा सकती है।

आज के मैच के लिए ड्रीम 11 टीम --
कप्तान - जॉनी बेयरस्टो
उपकप्तान -मिचेल मार्श 

विकेट कीपर : जॉनी बेयरस्टो, रिषभ पंत
बल्लेबाज : डेविड वार्नर, शिखर धवन, रोवमैन पॉवेल, भानुका राजापक्षे
आलराउंडर : लियाम लिविंगस्टोन, मिचेल मार्श 
गेंदबाज : कगिसो रबाडा, एनरिख नोर्खिया, चेतन सकारिया

Share this story