Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 GT vs CSK Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया 
 

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2022 का   29 वां मैच  चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस  के बीच  खेला जा रहा है।  इस मुकाबले के तहत  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में  दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है।  ख़बर लिखे जाने तक  मैच में टॉस हो चुका था, जहां   गुजरात  टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात की कमान   राशिद खान के हाथों में हैं क्योंकि इस मैच में नियमित कप्तान   हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। वहीं  चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा हैं।

IPL 2022 Umran Malik ने रचा नया इतिहास, पंजाब किंग्स के उड़ाए होश

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

बता दें कि दोनों टीमें  मौजूदा सीजन में अपना  छठा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।   आज के मैच के तहत   गुजरात की कमान  हार्दिक पांड्या के पास  है जबकि  चेन्नई की बागडोर     रविंद्र जडेजा के पास है।चेन्नई सुपरकिंग्स  की टीम   शुरुआत मौजूदा सीजन में खराब रही थी और टीम को लगातार  चार मैच  में हार मिली ।चेन्नई को शर्मनाक प्रदर्शन के लिए आलोचना  झेलनी पड़ी है। हालांकि फिर  वह   वापसी करने में सफल रही।

IPL 2022 PBKS vs SRH Live  लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने हैदराबाद को दिया 152 रनों का लक्ष्य 

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

इसके बाद पांचवें मैच में सीएसके को जीत मिली ।  सीएसके   ने  पिछले  मैच में आरसीबी को 23 रन से  हराया । वहीं  चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें  लय कायम रखने पर   रहने वाली हैं । पर गुजरात के खिलाफ   जीत दर्ज करना चेन्नई के लिए आसान नहीं होगा।। हार्दिक पांड्या की  अगुवाई  गुजरात  टाइटंस की टीम ने अभी तक  शानदार ही प्रदर्शन किया है ।  

Breaking IPL 2022 PBKS vs SRH Live  सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 
 

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

 गुजरात  ने चार मैच जीते हैं जबकि एक मैच में हार  मिली है । गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली  लेकिन टीम  ने अगले ही मैच जीत की पटरी पर लौट आई ।गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से धूल चटाई थी।

 

IPL 2022 GT vs CSK-1---11111111111

Share this story