Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 CSK vs MI Live  मुकाबले में हुआ टॉस, चेन्नई और मुंबई ने उतारी ये प्लेइंग इलेवन

CSK

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 का  59 वां मैच   चेन्नई सुपरकिंग्स और  मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है।  इस मुकाबले के तहत  मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम में    दोनों टीमों के  बीच भिड़ंत हो रही है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था जहां  मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में   चेन्नई सुपरकिंग्स  पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।

Breaking IPL 2022 CSK vs MI Live मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

IPL 2022 CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ रचा एमएस धोनी ने इतिहास, ऐसा करने वाले विराट के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान रविंद्र जडेजा के हाथों मे है जबकि मुंबई इंडियंस का नेतृत्व रोहित  शर्मा कर रहे हैं।आईपीएल की दो सफल टीम  चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन निराशाजनक रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने खेले 11 मैचों में से  4 के तहत जीत दर्ज की है और 8 अंक लेकर  नौंवे स्थान पर है।

इस दिग्गज ने की मांग, T20 World Cup के लिए Dinesh Karthik को मिले मौका

IPL 2022 CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ रचा एमएस धोनी ने इतिहास, ऐसा करने वाले विराट के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस   11 मैचों में दो जीत के साथ   4 अंक लेकर  दसवें नंबर मौजूद है।आईपीएल मैच में जब  भी मुंबई  इंडियंस  और चेन्नई सुपरकिंग्स  आमने -सामने होती हैं तो  इनके बीच हाईवोल्टेज  भिड़ंत ही देखने को मिलती है।आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के  बीच अब तक  35 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से   मुंबई इंडियंस ने  20 बार जीत दर्ज की है  तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को  15 हार  का सामना करना पड़ा है।

 Rishabh Pant ने मचाया धमाल, T20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

csk mi

इस सीजन के तहत दोनों टीमों के बीच  दूसरी बार आमना -सामना होने जा रही है।इससे पहले जब इनके बीच भिड़ंत  मौजूदा सीजन में  हुई थी तो  चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुकाबला  3 विकेट से  जीता था। उस मुकाबले में  मुकेश चौधरी  ने शानदार गेंदबाजी की थी  और मुंबई के टॉप ऑर्डर को धराशाई किया था।मुकेश चौधरी ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

IPL 2022 ऐसे हैं CSK vs MI

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

Share this story