Samachar Nama
×

 Rishabh Pant ने मचाया धमाल, T20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

IPL 2022 DC vs RR Highlights:संजू सैमसन ने बिछाया Rishabh Pant का विकेट लेने के लिए जाल, देवदत्त के लाजवाब कैच ने निपटा दिया

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली । मुकाबले में ऋषभ पंत  13 रन बनाकर नाबाद रहे । ऋषभ पंत ने टी 20 क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं।  ऋषभ पंत ने   154   टी 20 मैचों में  33.09 की औसत और    146.55 के स्ट्राइक रेट  से 4004 रन पूरे किए हैं, जिसमें उनके दो शतक और 22 अर्धशतक  शामिल हैं। ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।

IPL 2022 CSK vs MI चेन्नई पर लटकी पर तलवार,  Ms Dhoni को करना होगा करिश्मा
 


IPL 2022,CSK vs DC: ‘ हर दम हमपर चेन्नई हावी रही…क्या बोले करारी हार पर Rishabh Pant?

वह टी 20  क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । ऋषभ पंत जैसे  धाकड़ खिलाड़ी के लिए  यह  बड़ी उपलब्धि है।ऋषभ पंत विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए  जाने जाते हैं और उन्होंने टी 20 क्रिकेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। वैसे   आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो    मिशेल मार्श और  डेविड वॉर्नर रहे , जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी   खेली ।

IPL 2022 CSK vs MI के हाईवोल्टेज मैच के लिए हो जाइए तैयार, यहां देख पाएंगे LIVE

IPL 2022,CSK vs DC: ‘ हर दम हमपर चेन्नई हावी रही…क्या बोले करारी हार पर Rishabh Pant?

मार्श ने  62 गेंदों में   तूफानी बल्लेबाजी  करते हुए 89 रनों की पारी खेली ।वहीं डेविड वॉर्नर  41 गेंदों  में  52 रन बनाकर  नाबाद रहे । दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए  144 रन की साझेदारी हुई।  दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ ही  अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

IPL 2022 क्या CSK और Ravindra Jadeja के बीच है तकरार, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने दिया ये जवाब
D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG

बता दें कि   दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन के तहत मिलाजुला  प्रदर्शन ही रहा है  , लेकिन  ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने अपनी  प्लेऑफ की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखने का काम किया है। हालांकि आने वाले मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर  ही प्लेऑफ का टिकट मिल पाएगा।

IPL 2022, युवा खिलाड़ियों पर ये क्या बोल गए Rishabh Pant, कहा ‘दो महीने में सुपरहीरो नहीं बना सकता…?

Share this story