Samachar Nama
×

Big News IND VS ENG  रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से हुए बाहर, ये खिलाड़ी होगा कप्तान
 

Big News IND VS ENG रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से हुए बाहर, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से  शुरु होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय  खेमे से  बुरी ख़बर आई है ।दरअसल  कोरोना से जूझ रहे   रोहित शर्मा  बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है।बीसीसीआई ने इसकी  अधिकारिक जानकारी दे दी  है   कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण  इंग्लैंड के खिलाफ  एक जुलाई से  होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

IND vs ENG  इंग्लैंड की Playing 11 में शामिल हुआ Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्मन


हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा  की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है जबकि उपकप्तान   ऋषभ पंत को बनाया गया है।बीसीसीआई की  ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया  कि भारतीय क्रिकेट टीम  के कप्तान रोहित शर्मा  शुक्रवार से इंग्लैंड के  खिलाफ खेले जाने वाले पुननिर्धारित पांचवें  टेस्ट से बाहर हो गए हैं ।

IND vs ENG  भारत- इंग्लैंड में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए दोनों टीमों का टेस्ट रिकॉर्ड

team india test

रोहित  शर्मा  गुरुवार   सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। साथ ही प्रेस रिलीज में जसप्रीत बुमराह  को कप्तान और  ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की जिम्मेदारी दी गई। 
IND vs ENG 5th Test क्या Virat Kohli खत्म कर पाएंगे शतक का सूखा, जानिए कब जड़ी थी आखिरी सेंचुरी
 

team india test

टीम इंडिया  की  निगाहें टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं। भारतीय टीम  टेस्ट सीरज में 2-1 से आगे है ।आखिरी टेस्ट ड्रॉ कराकर भी वह सीरीज जीत सकती है। जसप्रीत बुमराह पहली भारत भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।कपिल  देव के बाद  जसप्रीत बुमराह पहले  तेज   गेंदबाज हैं जो  टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं।

team india test


 

Share this story